यूपी न्यूज
वाराणसी के साथ पड़ाव क्षेत्र में आयकर विभाग का देर रात तक छापा,कर चोरी में एक करोड़ 28 लाख का जुर्माना लगाया गया,,,।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी। राज्य जीएसटी की टीम ने कर चोरी मामले मेंजगतगंजकी फर्म
एप्लाइड रेफिरजरेटर कंपनी पर एक करोड़ पांच लाख और तीन अन्य कंपनियों पर 23 लाख जुर्माना लगाया है। जांच टीम ने चार फर्मों की जांच कर पड़ताल के दस्तावेज को अपने कब्जे में ले लिया था।
राज्य जीएसटी वाराणसी जोन टू के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 प्रदीप कुमार के मुताबिक नई सड़क की तीन फर्म पर छापे में 46 लाख की कर चोरी मिली थी। इन पर 23 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।
जगतगंज स्थित एप्लाइड रेफरिजरेटर फर्म पर राज्य जीएसटी ने बड़ी कार्रवाई की है। एडिशनल कमिश्नर के मुताबिक फर्मों में दो करोड़ की कर चोरी पकड़ी गई।
इन पर एक करोड़ पांच लाख जुर्माना लगाया गया। एडीशनल कमिश्नर ने मीडिया को बताया कि अभी फर्म के अन्य कागजात की जांच की जा रही है।
उधर, राज्य जीएसटी की टीम ने बृहस्पतिवार को चंदौली के पड़ाव में कबाड़ फर्म रफाई स्क्रैप उद्योग द्वारा किए गए कर चोरी की जांच की।
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन के नेतृत्व में सुबह 10 बजे शुरू हुई जांच देर रात तक जारी रही। अधिकारियों ने मौके से दस्तावेज जब्त किए।