Headlines
Loading...
माँ की अंतिम इच्छा के चलते अस्पताल में हुई बेटी की शादी, 2 घंटे बाद ही कह दिया दुनिया को अलविदा,,,।

माँ की अंतिम इच्छा के चलते अस्पताल में हुई बेटी की शादी, 2 घंटे बाद ही कह दिया दुनिया को अलविदा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : बिहार (ब्यूरो),।हिंदू धर्म की शादियां तमाम रस्में और रिवाज निभाने के बाद ही पूरी मानी जाती हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

जब तक सभी रस्में पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक कन्या और वर पति-पत्नी नहीं बनते। लेकिन बिहार के एक निजी प्राइवेट अस्पताल में अनोखी शादी हुई है जिसमे न तो कोई बैंड बाजा था न बाराती।माँ की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए अस्पताल में ही बेटी की शादी कर दी गई। शादी के बाद अक्सर जहाँ खुशी मनाई जाती है वहीं इस शादी के बाद परिवार सहित अस्पताल के कर्मियों की भी आंखें नम थी, क्योंकि शादी के महज 2 घंटे बाद ही बीमार माँ की मौत हो गई।

Published from Blogger Prime Android App

मृत्यु से पहले बेटी की शादी देखना चाहती थी पूनम वर्मा,,,,,,,

दरअसल, यह शादी गयाकेआशा सिंह मोड़ मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पास स्थित अर्श हॉस्पिटल के आईसीयू में हुई। यहाँ भर्ती मरीज पूनम कुमारी वर्मा जिले के गुरारू प्रखंड के बाली गांव के निवासी लल्लन कुमार की पत्नी है। पूनम कुमारी वर्मा कई दिनों से बीमार थी। सीरियस होने के बाद उन्हें अर्श हास्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टर ने मरीज की हालत को गंभीर बताते हुए आशंका जताई थी कि किसी भी समय इनकी मौत हो सकती है। 

इसके बाद पूनम कुमारी वर्मा ने अपने परिजनों के सामने अंतिम इच्छा जताई कि उनकी बेटी चांदनी कुमारी की शादी उनके जिंदा रहते ही कर दी जाये।

अस्पताल में रचाई शादी,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि मरीज पूनम कुमारी वर्मा के परिजनों ने बताया कि चांदनी कुमारी की सगाई 26 दिसंबर को गुरुआ प्रखंड के सलेमपुर गांव के निवासी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त विद्युत कुमार अंबेडकर एवं नीलम कुमारी के इंजीनियर पुत्र सुमित गौरव के साथ होना तय था। लेकिन लड़की की मां की जिद के कारण दोनों की शादी इंगेजमेंट की निर्धारित तिथि के एक दिन पहले ही कर दी गयी। दुखद बात यह रही कि शादी के महज दो घंटे बाद ही लड़की की मां का निधन हो गया। जिसके बाद सभी की आंखें नम हो गई।

2 घंटे बाद ही हो गई मौत,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

शादी होने के महज दो घंटे बाद ही अपनी मां को खोने वाली चांदनी कुमारी ने बताया कि उनकी मां पूनम कुमारी वर्मा मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थीं और कोरोना काल से ही लगातार बीमार चल रही थी। वह हृदय रोग से पीड़ित थी। 

मां की इच्छा रखने के लिए चांदनी ने अस्पताल में शादी की। इस शादी की चर्चा पूरे गांव के साथ जिले में भी बनी हुई है।