Headlines
Loading...
यूपी,चंदौली : निकाय चुनाव के दौरान 500 से ज्यादा लगेंगे वाहन,,,।

यूपी,चंदौली : निकाय चुनाव के दौरान 500 से ज्यादा लगेंगे वाहन,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),चंदौली। जनपद में निकाय चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियों को बूथों तक जाने और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भ्रमण के लिए करीब 500 से अधिक वाहन लगाए जाएंगे।

Published from Blogger Prime Android App

इसके लिए वाहनों का इंतजाम करने के लिए संबंधित एसडीएम और एआरटीओ को निदेर्शित किया गया है।साथ ही चुनाव से जुड़े प्रभारी अधिकारियों को बूथों पर सभी व्यवस्था पूर्ण करने का आदेश दिया गया है।

जनपद के मुगलसराय नगर पालिका के साथ ही चंदौली, सैयदराजा व चकिया नगर पंचायत में चुनाव होने हैं। राज्य निर्वाचन आयोग केआदेशानुसार चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है। 

जिले के चारों निकायों में 1.54 लाख से अधिक मतदाताओं को वोट डालने के लिए 165 बूथ स्थापित किए जाएंगे। मुगलसराय नगर पालिका में 105 बूथ स्थापित होंगे। 

वहीं चकिया और सैयदराजा नगरपालिका में 18-18 बूथ बनेंगे। 

जबकि चंदौली नगर पंचायत में 24 बूथ स्थापित होंगे। 

इन बूथों पर पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के अलावा सेक्ट्रेट मजिस्ट्रेटों को भ्रमण सहित अन्य निर्वाचन कार्य के लिए 500 से ज्यादा वाहनों का इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए सीडीओ अजितेंद्रनारायण ने एसडीएम और एआरटीओ को वाहनों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। 

Published from Blogger Prime Android App

इसके अलावा चारों निकायों में स्थापित बूथों पर आयोग के आदेशानुसार सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल किए जाने की नसीहत दी गई है। ताकि निर्वाचन कार्य को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।