Headlines
Loading...
पाक के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 506 रन, 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, चार बल्लेबाजों ने शतक बनाए,,,।

पाक के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 506 रन, 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, चार बल्लेबाजों ने शतक बनाए,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Published from Blogger Prime Android App

यह पूरा दिन इंग्लैंड के नाम रहा। बता दें, रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Published from Blogger Prime Android App

टीम के ओपनरों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। जहां एक तरफ बेन डकेट ने 110 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 107 रन बनाए वहीं दूसरी ओर जैक क्रॉली ने 111 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 122 गेंदों की धुआंधार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सब पर कड़ा प्रहार किया।

Published from Blogger Prime Android App

बता दें, इंग्लैंड का पहला विकेट 233 रन पर गिरा था। दूसरा विकेट भी 235 रन पर गिर गया। जो रूट बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र 23 रन बनाकर आउट हो गए। 286 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद हैरी ब्रूक और ओली पॉप के बीच चौथे विकेट के लिए 172 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। जहां एक तरफ पोप ने 104 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 108 रन बनाए वहीं दूसरी ओर ब्रूक ने 81 गेंदों में 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 101* रन की पारी खेली। वो अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं।

Published from Blogger Prime Android App

सभी पाकिस्तानी गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने हुए फेल,

बता दें, पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 75 ओवर में 4 विकेट खोकर 506 रन बना लिए हैं। ब्रूक का साथ दे रहे हैं बेन स्टोक्स जिन्होंने अभी तक 15 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 34* रन बना लिए हैं। रावलपिंडी की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है और इसी वजह से इंग्लैंड दूसरे दिन और तेजी से रन बनाने को देखेंगी।

Published from Blogger Prime Android App

पाकिस्तानी गेंदबाजों की बात की जाए तो अभी तक जाहिद महमूद ने 23 ओवर में 160 रन देकर दो विकेट झटके हैं। मोहम्मद अली और हारिस राउफ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है। तमाम पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड के विकेट्स जल्द चटकाने को देखेंगे।

Published from Blogger Prime Android App

पहले टेस्ट मुकाबले के लिए यह रही दोनों टीमें:

इंग्लैंड टीम,,,,,,,

ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (c), विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, जिमी एंडरसन।

पाकिस्तान टीम,,,,,,,

अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल- हक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), साउद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, नसीम शाह, हारिस राउफ, मोहम्मद अली, जाहिद महमूद।