Headlines
Loading...
चंदौली में पिकअप पलटने से 8 लोग घायल,,,।

चंदौली में पिकअप पलटने से 8 लोग घायल,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा स्थित एआरटीओ कार्यालय के समीप टायर फटने से पिकअप पटल गई।

Published from Blogger Prime Android App

इससे पिकअप में सवार छह लोग घायल हो गए.विशुनपुरा गांव के 12 दूधिए दूध लेकर पिकअप से वाराणसी जा रहे थे, गंजख्वाजा के समीप वाहन का पिछला टायर अचानक फट गया, इससे तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। गाड़ी में बैठे बाबू लाल यादव, सोमारू, धनराज, जयप्रकाश, रामयश, अनिल यादव और चालक रमेश मौर्य घायल हो गए।

हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका उपचार चल रहा है, जिला अस्पताल में तैनात ईएमओ ने बताया कि एम्बुलेंस की मदद से 8 लोगों को लाया गया था, सभी का प्राथमिक उपचार किया गया, 3 लोगों को गंभीर चोट के चलते भर्ती कराया गया है, सभी की हालत सामान्य है।