Headlines
Loading...
क्रिसमस के रंग में रंग गया हवाई जहाज, फ्लाइट को खींचकर हवा में पहुंचाते दिखे रेंडियर्स

क्रिसमस के रंग में रंग गया हवाई जहाज, फ्लाइट को खींचकर हवा में पहुंचाते दिखे रेंडियर्स


Published from Blogger Prime Android App


क्रिसमस स्पेशल । हर तरफ क्रिसमस की धूम चरम पर है. जिसे देखो वो अपने अपने तरीके से क्रिसमस की बधाई देता और सेलिब्रेशन करता दिखाई दे रहा है. इस बीच हर किसी का अनोखे और अनूठा अंदाज भी लोगों के बीच छा रहा है. ऐसे में अमीरात एयरवेज़ ने क्रिसमस की बधाई का दो जो अंदाज चुना उसने हर किसी को अचंभित कर दिया लोग उस वीडियो को बार बार देख रहे हैं जहाँ सेंटा क्लॉस के बजाय ने एरोप्लेन को खींच दिया.


इंस्टाग्राम emirates पर शेयर अमीरात एयरवेज़ के वीडिओ में क्रिसमस वाली पोशाक पहने ढेर सारे रेंडियर्स रस्सी से खींचकर हवाई जहाज को आसमान में पहुंचाते दिखाई दिए. अमीरात एयरवेज़ का क्रिसमस की बधाई का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडिओ को 4.92 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.



वायरल वीडियो को देख आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. दरअसल अमीरात एयरवेज़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें क्रिसमस के पहनावे में रेनडियर्स हवाई जहाज़ को खींचकर हवा में पहुंचाते दिखाई दे रहे हैं. लोगों को क्रिसमस की बधाई देता ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. वीडिओ एअरपोर्ट का है. जहां दिख रहा है कि रलवे पर खड़े हवाई जहाज़ को लाल लिबास पहने ढेर सारे रेंडियर्स तेज़ी से खींचकर आगे बढ़ा रहे हैं. इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि फ्लाइट के ऊपर भी सैंटा क्लॉज़ की वो टोपी थी जो क्रिसमस पर हर किसी के सिर पर दिखाई देती है.



रेंडियर्स हवाई जहाज़ को लेकर धीरे धीरे आगे बढ़ते दिखाई दिए और फिर वो एकाएक फ्लाइट के साथ हवा में उड़ चले. यह वीडियो हर किसी को हैरान भी कर रहा है और प्रभावित भी. हमें यह नहीं पता की वीडिओ ग्राफिक्स का कमाल है या फिर वाकई अमीरात ने कुछ ऐसा अजूबा कर दिखाया, जिसकी उम्मीद अमीरात से करना कोई बड़ी बात नहीं है. एक यूज़र ने भी लिखा- ‘केवल अमीरात! वे हमेशा इसे बड़ा करते हैं’. साथ ही अपनी छवि को थोड़ा बदलते हुए अमीरात ने ईसाइयों के इस बड़े त्योहार क्रिसमस को अपने अंदाज़ में न सिर्फ सेलिब्रेट किया बल्कि इसकी बधाई पूरी दुनिया को देने का उनका यह अंदाज लोगों के बीच छा गया है वीडिओ को करीब 5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.