Headlines
Loading...
BHU में गुलाबों की 600 प्रजातियों की लगी प्रदर्शनी,  देखकर सेल्फी लेने वालों की लगी होड़,,,।

BHU में गुलाबों की 600 प्रजातियों की लगी प्रदर्शनी, देखकर सेल्फी लेने वालों की लगी होड़,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),।बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में गुलाब के 600 नायाब फूलों की प्रदर्शनी लगायी गयी है।

Published from Blogger Prime Android App

यहां छात्रों में फूलों के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी नज़र आयी है। BHU में गुलाबों की प्रदर्शनी सबका मन मोह रही है.BHU में गुलाबों की प्रदर्शनी में सेल्फी लेने के लिए लोग उतावले हो रहे है।

वाराणसी: अब तक आपने एक या दो तीन किस्म का गुलाब देखा होगा, लेकिन आज हम आपको 600 से ज्यादा किस्म की अलग-अलग प्रजातियों के गुलाब की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि ये तस्वीरें किसी बगीचे की नहीं, बल्कि काशी हिन्दू विश्ववविद्यालय के परिसर की है. यहां पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की गई है, जिसमें अलग-अलग फूलों के साथ लगभग 600 अलग-अलग प्रजातियों के अलग-अलग रंगों के गुलाब के फूल को भी रखा गया है।

गुलाब की 600 किस्म देखकर लोगों को चेहरे खिले,,,,,,,

बड़ी बात यह है कि, BHU में गुलाबों की प्रदर्शनी में इन फूलों को तैयार करने वाले लोग काशी हिंदू विश्वविद्यालय के माली हैं, जिन्होंने लगभग 6 महीने में इन गुलाब के फूलों को तैयार किया हैं. विश्वविद्यालय में लगी प्रदर्शनी में यह फूल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. हर कोई इस प्रदर्शनी में आने के बाद इन गुलाब के फूलों के प्रदर्शनी को देखने पहुंच रहा है और उसके साथ तस्वीरें भी खिंचवा रहा है।

BHU में गुलाबों की प्रदर्शनी देखने पहुंचे लोग,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि, वह अपने जीवन में पहली बार एक साथ 600 अलग-अलग प्रजाति के गुलाब के फूलों को देख रहे हैं, जो उनके लिए एक नया अनुभव है और उन्हें खासा पसंद आ रहा है। 

बता दें कि महामना की जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय में इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, इसमें लगभग एक हजार से ज्यादा फूल अलग-अलग पत्तियों को शामिल किया गया है।