यूपी न्यूज
मजार पर इबादत के बाद मंदिर पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोग, BJP MLA संग किया ॐ नमः शिवाय का जाप,,,।
एजेंसी डेस्क : (प्रदेश ब्यूरो),। उत्तर प्रदेश को गंगा जमुनी तहजीब नाम से जाना जाता है।
ऐसे में उन्नाव के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी "ओम नमः शिवाय" का जाप कर रहे हैं।
यह वीडियो तकिया मेला शुभारंभ का बताया जा रहा है। दरअसल, गंगा जमुनी तहजीब की परंपरा को जीवित रखने वाले तकिया मेले का शुभारंभ डीएम, मेला अधिकारी अपूर्वा दुबे, विधायक आशुतोष शुक्ला और एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने परंपरागत तरीके से शुरु किया।
जहां बाबा मोहब्बत शाह एवं उनके शिष्य न्यामत शाह की मजार पर चादर पोशी की गई, साथ ही बाबा सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव मंदिर में मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना व जलाभिषेक कर मेले का शुभारंभ किया।
दरअसल सांप्रदायिक सौहार्द एवं सदभाव का प्रतीक तकिया मेला का शुभारंभ मोहब्बत शाह और उनके शिष्य न्यामत शाह की मजार पर चादर पोशी और सहस्त्र लिंगेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना व जलाभिषेक के साथ शुरु हुआ।
मुस्लिम समाज के लोगों ने "ॐ नमः शिवाय" का किया जाप"ॐ नमः शिवाय" का हुआ उद्घोष,,,,,,,
इसी दौरान उन्नाव के भगवत नगर के विधायक आशुतोष शुक्ला ने "ओम नमः शिवाय" कहा तो वहां पर मौजूद सभी मुस्लिम समुदाय के लोग भी "ओम नमः शिवाय" का जाप करने लगे। वहीं, उन्नाव का प्रसिद्ध हिंदू -मुस्लिम एकता प्रतीक तकिया मेला शुभारंभ में बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला ने "ॐ नमः शिवाय" बोला तो मुस्लिम समुदाय के लोग भी "ॐ नमः शिवाय" का मंत्र बोलना शुरू कर दिए. ये नजारा देखकर विधायक व समर्थको में जोश भर गया और काफी देर तक"ॐनमः शिवाय" का उद्घोष होता रहा।
उन्नाव में तकिया मेले का हुआ शुभारंभ,,,,,,,
बता दें कि, इस मेला कैम्प पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मेला अधिकारी सहित उपस्थित अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया. जहां एसडीएम दयाशंकर पाठक द्वारा आए हुए अतिथियों का अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मान किया गया।
वहीं, माजिद आलम गीरी कव्वाल पार्टी मनिकापुर द्वारा बाबा की याद में सुंदर नगमे पेश किएगए,मेलाकैम्पसेअधिकारियों का काफिला बाबा की मजार व सहस्त्र लिंगेश्वर मंदिर पहुंचकर परंपरागत तरीके से मेले का उद्घाटन किया गया।
DM बोले- मेले में आज भी दिखती गंगा जमुनी की सभ्यता
वहीं, उन्नाव डीएम, ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे की अद्भुत मिसाल वाले इस मेले में गंगा जमुनी की सभ्यता आज भी दिखती है. जहां लोगों को आपसी भाईचारा बनाए रखने की सीख यह मेला देता है।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक कार्य क्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष शुक्ला ने मेले की परंपरा को कायम रखने की लोगों से अपील की. साथ ही कहा कि आपसी सद्भाव का यह मेला हर साल हम सब में आपसी भाईचारे की भावना को पैदा करता है।
मेलों से हमें मिलती है आपसी भाईचारे की सीख- एसपी,,,,,,,
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कहा कि ऐसे मेलो से हमें आपसी भाईचारे की सीख मिलती है। उन्होंने कहा मेला में शांति व्यवस्था व अन्य प्रशासनिक काम के लिए हम व हमारीपुलिस आपका बराबर सहयोग करती रहेगी.इस मौके पर मत्स्य पालन कृषि विभाग पशुपालन विभाग आदि की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया वहीं, जिला विज्ञान क्लब की ओर से कठ पुतली प्रदर्शन का कार्यक्रम भी किया गया।