Headlines
Loading...
मुजफ्फरनगर में पगड़ी पहनकर दुल्हन की घुड़चढ़ी, परिवार ने बताई इसकी खास वजह,,,।

मुजफ्फरनगर में पगड़ी पहनकर दुल्हन की घुड़चढ़ी, परिवार ने बताई इसकी खास वजह,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),उत्तर प्रदेश  के मुजफ्फरनगर जिले में एक दुल्हन ने अपनी शादी में घुड़चढ़ी की रस्म करके सभी को चौंका दिया, क्योंकि आमतौर पर रस्म दुल्हे करते हैं।

Published from Blogger Prime Android App

अब घुड़चढ़ी करती दुल्हन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं दुल्हन का कहना है कि वह लैंगिक समानता का संदेश देना चाहती हैं।

पगड़ी पहनकर बग्घी पर बैठी सॉफ्टवेयर इंजीनियर,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के खतौली की रहने वाली 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिमरन चौधरी ने रूढ़िवादिता को तोड़कर ‘लैंगिक समानता’ का संदेश दिया। अपनी शादी में पगड़ी पहन बग्घी पर सवार होकर घुड़चढ़ी की। सिमरन दूल्हे के तरह तैयार हुईं।

बग्घी पर बैठी और अपने परिवार और दोस्तों के साथ शादी की रस्म के लिए निकासी की। सिमरन ने बताया कि परिवार में मेरे साथ कभी बेटी की तरह व्यवहार नहीं किया गया। परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया और बेटे की तरह रखा।

लड़के-लड़कियों में कोई अंतर नहीं,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने कहा कि वह उन सभी लड़कियों को संदेश देना चाहती थी, जो सोचती हैं कि लड़कों की तरह अच्छी नहीं हैं। सिमरन ने कहा कि घुड़चढ़ी शादी में एक आम रस्म है। शादी के दौरान दूल्हा आमतौर पर घोड़े की सवारी करता है। और आज दुल्हन घोड़े पर है। सिमरन के चाचा मनोज बालियान ने बताया कि हम दिखाना चाहते थे कि लड़के और लड़कियों में कोई अंतर नहीं है।

पेट्रोलियम इंजीनियर है दुल्हा,,,,,,,

सभी के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए। सिमरन एक पढ़ी-लिखी कामकाजी लड़की है। दो साल यूएई में नौकरी करने के बाद दो महीने पहले वहां से लौटी थी। उनके चाचा ने बताया कि सिमरन मेरे भाई पिंटू चौधरी (जो कि एक किसान है) की इकलौती संतान है। 

उत्तराखंड के काशीपुर निवासी दुष्यंत चौधरी से उसकी शादी हुई है। दुष्यंत एक पेट्रोलियम इंजीनियर है।