यूपी न्यूज
वाराणसी पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती,मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया स्वागत,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),। ज्योंतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरू स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आज अभी वाराणसी पहुंचे हैं।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का स्वागत आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया। बताया जा रहा है कि उनके पांच दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान कई स्थानों पर धार्मित अनुष्ठान किए जाएंगे।
ज्योतिष पीठ का शंकराचार्य बनने के बाद पहली बार शनिवार को वाराणसी आये स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का संतों और बटुकों के साथ नागरिकों ने भव्य स्वागत किया।
जिले की सीमा बाबतपुर से ही स्वागत करने का सिलसिला शुरू हुआ, जो सोनारपुरा तक बना रहा।शिवपुर,कचहरी, नदेसर, तेलियाबाग, मलदहिया, सिगरा, रथयात्रा,गुरुबाग,कमच्छा,भेलुपर व सोनारपुरा के बीच दर्जनों स्थान पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर शंकराचार्य का स्वागत जोर शोर से किया।
सोनारपुरा से शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पालकी पर विराजित होकर श्री विद्यामठ गये। पालकी यात्रा के आगे एक दल डमरू वादन व एक दल शहनाई वादन करते आगे आगे चल रहा था। मठ में आध्यात्मिक उत्थान मंडल के माताओं द्वारा शंकराचार्य को छप्पन भोग समर्पित किया जायेगा।
इसके बाद मठ से जुड़े संत,वैदिक विद्वान उनका अभिनंदन, वंदन, आरती व चरणपादुका पूजन करेंगे।