यूपी न्यूज
वाराणसी : आज से काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए सिर्फ पैदल व्यवस्था,,,।
एजेंसी डेस्क : वाराणसी (ब्यूरो)। न्यू ईयर पर मेहमानवाजी के लिए काशी तैयार है।
टूरिस्टोंं को दर्शन-पूजन में कोई दिक्कत न हो इसका भी विशेष ध्यान दिया गयाहै,काशीविश्वनाथ धाम व गंगा घाटों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए आज से ही टू ह्विलर वेहिकल पर रोक लगा दी गयी। यानि कोई टूरिस्ट या फिर दर्शनार्थी विश्वनाथ धाम दर्शन करने जाना चाहता है तो उसे सिर्फ पैदल ही जाना होगा उनको अपना वाहन मैदागिन और रामापुरा के पास ही छोडऩा होगा
मैदागिन से जाएं पैदल,,,,,,,
टूरिस्टों की भीड़ शहर में आनी शुरू हो गयी है, इसको देखते हुए 31 दिसंबर से टे्रफिक मैनेजमेंट विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्गों पर लागू जाएगा। मैदागिन से गोदौलिया तक टू ह्विलर नहीं जा सकेंगे, इसके अलावा इधर रामापुरा के पास ही टू ह्विलर वाहनों को रोक दिया जाएगा। रही बात दशाश्वमेध की तो वहां पर पहले से ही दो पहिया वाहनों पर रोक है, विश्वनाथ मंदिर की ओर कोई भी वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा।
चार जोन में बंटा क्षेत्र,,,,,,,
टूरिस्टों और दर्शनार्थियों को कोई दिक्कत न हो क्षेत्र को चार जोन 11 सेक्टर और 26 सब सेक्टर में डिवाइड किया गया। एसीपी निरीक्षक और उपनिरीक्षकों की डयूटी लगा दी गयी है, इसके अलावा जंगमबाड़ी, रामापुरा चौराहे पास बैरिकेडिंग कर दी गयी है. कोई वाहनों को आने-जाने के लिए छूट नहीं दी गयी है।
लाइटों से किया डेकोरेट,,,,,,,
टूरिस्टों की अगवानी के लिए चौराहों को कलरफुल लाइटों से डेकोरेट किया गया है. फौव्वारों से निकल रही कलरफुल लाइटिंग लोगों को बरबस ही आकर्षित कर रहा है, टूरिस्टों को कोई दिक्कत न हो, शहर की ट्रैफिक सिस्टम को भी ईजी बनाया गया है।
टूरिस्ट को मिले राहत,,,,,,,
न्यू ईयर पर बाबा विश्वनाथ व संकट मोचन दरबार में मत्था टेकने के लिए भक्तों की भीड़ आनी शुरू हो गयी है। टूरिस्ट कहीं जाम में न फंस जाए इसके लिए सिटी के चौराहों व तीराहां पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा डिवाइडर के जहां पर कट है पर वाहनों के आने-जाने से टैफिक जाम हो जाता है. उसे कंट्रोल करने के लिए डिवाइडर कट के पास पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
मंदिर पास पुलिस तैनात,,,,,,,
विश्वनाथ मंदिर में टूरिस्टों की क्राउड को देखते हुए मंदिर एडमिनिट्रिेशन की तरफ से वालंटियर्स को लगाया गया है, इसके अलावा पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है।जो टूरिस्टों की सुविधा का भी ध्यान देंगे। बुजुर्ग टूरिस्टों के लिए मंदिर के बाहर ही ह्वीलचेयर को रख दिया गया है। अगर कोई ओल्ड पर्सन मंदिर में नहीं जा सकता तो वहां पर तैनात वालंटियर्स उन्हें ह्वील चेयर पर बैठाकर मंदिर के अंदर दर्शन कराने ले जाएंगे.
विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे. इसके अलावा दशाश्वमेध घाट की ओर जाने वाले मार्क पर बैंरिकेडिंग की गयी है।
,,,आरएस गौतम,डीसीपी,,,
(काशी जोन)