Headlines
Loading...
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के दिए निर्देश,,,।

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के दिए निर्देश,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (एस,के, गुप्ता) ब्यूरो,चंदौली: केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने सोमवार देर शाम निरीक्षण भवन में अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक की।

Published from Blogger Prime Android App

इस दौरान मंत्री ने सांसद निधि से जनपद में लगाई गई सोलरलाइटों के अनुरक्षण एवं उसे ठीक कराने के लिए ठोस कार्य योजना बनाए जाने और खराब सोलर लाइटों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया।

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने पीडब्लूडी अधिकारी को प्रस्तावित सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण के संबंध में आवश्यक स्वीकृति की कार्यवाही अविलंब कराने के साथ ही कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सेतु निगम के अभियंता को मटकुट्टा ओवरब्रिज का कार्य तेज गति से कराते हुए पूर्ण कराने का निर्देश दिया। भोजापुर व कुचमन रेलवे ओवरब्रिज के शिलान्यास के लिए आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। इसके अलावाधीना के पास भैसौड़ा में रेलवे अंडर पास बनाए जाने, राजकीयजिला चिकित्सालय चंदौली में निमार्णा धीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज को समयान्तर्गत तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। 

आईटीआई, रोजगार सेवायोजन, कौशल विकास, पॉलिटेक्निक को मार्डन आईटीआई बनाने के लिए अपेक्षित कार्यवाही तेजी से कराने का निर्देश दिया। चंदौली पॉलिटेक्निक की कक्षाएं सुदृढ़ करने की हिदायत दी।

केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने जिला विपणन अधिकारी को पारदर्शी तरीके से सहूलियत पूर्वक किसानों के धान खरीदने व समय से भुगतान करने का निर्देश दिया। 

स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान योजना में छूटे हुए लाभार्थियों की सूची बनाकर अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड शत-प्रतिशत बनाने का निर्देश दिया। हिदायत दी कि इसकी पुन: समीक्षा की जाएगी. इसमें अच्छी प्रगति दिखनी चाहिए. उन्होंने जनजीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना को पूर्ण गुणवत्ता के साथ प्रभावी तरीके से कराने के अलावा लक्ष्य के सापेक्ष जर्जर व लटकते तारों को तत्काल ठीक कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

बैठक में विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, जिलाधिकारी ईशा दुहन, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डॉ. वाईके राय, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन, सेतुनिगम, सिंचाई, बिजली अधिकारी एवं जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।