Headlines
Loading...
वाराणसी में नावों का संचालन बंद: सुबह से घाटों पर पसरा सन्नाटा, नाविक समाज हड़ताल पर,,,।

वाराणसी में नावों का संचालन बंद: सुबह से घाटों पर पसरा सन्नाटा, नाविक समाज हड़ताल पर,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो), वाराणसी में आज सुबह से नावों का संचालन बंद हो गया है। 

Published from Blogger Prime Android App

बीते दिनों दशाश्वमेध घाट पर हुए नाव हादसे के बाद पुलिस की सख्ती का मांझी समाज विरोध कर रहा है। आज सुबह से ही गंगा में नौका संचालन नाविकों ने ठप कर रखा है।

वाराणसी पुलिस ने सिक्योरिटी के मानक बिंदुओं के लेकर दो दिन पूर्व बैठक की थी और सभी नाव संचालकों को मोटरबोट में सुरक्षा बचाव उपकरण रखने के निर्देश दिए थे। नाव पर रस्सा और लाइफ सेविंग जैकेट रखने का आदेश है। 

सख्ती के बाद नाविक समाज पुलिस पर दबाव बनाने के लिए विरोध पर उतर आया। इसलिए सुबह से ही घाटों पर सभी तरह की नावें बंद हैं। वहीं, मांझी समाज की सुबह 10,30 बजे से दशाश्वमेध घाट पर नाविकों की महापंचायत हो रही है।

Published from Blogger Prime Android App 

काशी में 1000 से अधिक छोटी और बड़ी नावें हैं,,,,,,,

पिछले दिनों 34 तमिल तीर्थ यात्रियों की मोटरबोट गंगा में दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। इसमें दो यात्री घायल हुए थे। मोटरबोट ओवरलोड होने से हादसा हुआ था। इसके बाद ही पुलिस ने नाविकों पर सख्ती शुरू की है। जिसके विरोध में नाविक समाज प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए नाव संचालन बंद कर हड़ताल पर उतर आया है।