Headlines
Loading...
वाराणसी में सेंटा का अनोखा रूप, मास्क पहनकर दिया सुरक्षित रहने का संदेश,,,।

वाराणसी में सेंटा का अनोखा रूप, मास्क पहनकर दिया सुरक्षित रहने का संदेश,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),।चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने दुनिया को दहशत में डाल रखा है। 

Published from Blogger Prime Android App

कोरोना के इस नए खतरे के बीच इस बार क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है. क्रिसमस के इस पर्व को लेकर बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है. शहर के चर्च भी पूरी तरह सज गए हैं. ऐसे में क्रिसमस की रौनक के बीच एक दुकान पर सजे सेंटा क्लॉज मास्क पहनकर लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं।

वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में स्थित एक दुकान पर मास्क पहने सेंटा क्लॉज का यह खास स्टैच्यू लोगों को खूब भा रहा है, सेंटा क्लॉज एक हाथ में सेनेटाइजर तो दूसरे हाथ में कोरोना से बचाव की तमाम जानकारियां दे रहा है। जिसका पालन लोग कोरोना से बचाव के उपायके लिए करसकते हैं। इसमें मास्क और सेनेटाइजर के इस्तेमाल के साथ दो गज की दूरी और बार-बार हाथ धोने की बातें सेंटा लोगों को बता रहे हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

दुकान पर सेंटा के माध्यम से कोरोना से बचाव की चर्चा क्षेत्र में हो रही है.आते-जाते लोगों की नजर जरूर एक बार सेंटा क्लॉज पर पड़ रही है। लोग वहां रूककर सेंटा के हाथों के संदेश को जरूर पढ़ रहे हैं. वहीं, मास्क और सेनेटाइजर को लेकर जागरूक भी हो रहे हैं।

दुकानदार अशोक कुमार गोगिया ने बताया कि रविवार को 25 दिसंबर को क्रिसमस है, कोरोना आने की वजह से त्यौहार में कुछ फर्क पड़ा है. त्यौहार को मास्क पहनकर मनाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. उन्होंने कहा यह सेंटा का समय है और कोई अच्छा संदेश दे सकता है तो वो सेंटा जी है. उनका पूरा-पूरा संदेश है कि मेरे समय में कोरोना आया है तो इसे जल्द से जल्द भगाओ और सुरक्षित रहो।