यूपी न्यूज
वाराणसी में सेंटा का अनोखा रूप, मास्क पहनकर दिया सुरक्षित रहने का संदेश,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),।चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने दुनिया को दहशत में डाल रखा है।

कोरोना के इस नए खतरे के बीच इस बार क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है. क्रिसमस के इस पर्व को लेकर बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है. शहर के चर्च भी पूरी तरह सज गए हैं. ऐसे में क्रिसमस की रौनक के बीच एक दुकान पर सजे सेंटा क्लॉज मास्क पहनकर लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं।
वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में स्थित एक दुकान पर मास्क पहने सेंटा क्लॉज का यह खास स्टैच्यू लोगों को खूब भा रहा है, सेंटा क्लॉज एक हाथ में सेनेटाइजर तो दूसरे हाथ में कोरोना से बचाव की तमाम जानकारियां दे रहा है। जिसका पालन लोग कोरोना से बचाव के उपायके लिए करसकते हैं। इसमें मास्क और सेनेटाइजर के इस्तेमाल के साथ दो गज की दूरी और बार-बार हाथ धोने की बातें सेंटा लोगों को बता रहे हैं।
