फिल्म न्यूज़
न्यू ईयर पर अपने दादू को पोती आराध्या ने दिया ऐसा तोहफा, तस्वीरें वायरल,,,।

एजेंसी फिल्म डेस्क : कौन बनेगा करोड़पति 14 खत्म होने की कगार पर है।
यह क्विज बेस्ड रिएलिटी शो हर साल फैंस की पसंद लिस्ट में शामिल रहता है। इस बार भी अमिताभ बच्चन ने इस सीजन को सफल बना दिया है।
केबीसी14 इस साल इस वजह से भी खास रहा है कि अमिताभ बच्चन ने अपनी निजी जिंदगी की बातों को भी फैंस के साथ साझा किया।
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती आराध्या बच्चन का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि आराध्या ने एक खास गिफ्ट दिया है। जाहिर सी बात है कि आराध्या और अमिताभ बच्चन के बीच गहरा रिश्ता है। जो कि कई दफा देखने को मिला है। पूरा बच्चन परिवार ही आराध्या पर अपनी जान छिड़कता है।

केबीसी 14 जूनियर एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने यह बताया कि पिछले साल नए साल के मौके पर आराध्या ने उन्हें क्या खास तोहफा दिया था। हाल के एपिसोड में अहमदाबाद के रहने वाले जूनियर आर्यव शाह ने हाॅट सीट पर अपनी जगह बना ली। जूनियर केबीसी के दौरान अमिताभ बच्चन भी बच्चा बनते हुए दिखाई देते हैं।
ऐसे में बच्चे भी अपनी ख्वाहिश दिल खोलकर होस्ट बच्चन के सामने रखते हैं। आर्यव ने कहा कि उनका सपना होस्ट करना है। और बिग बी के साथ ही सभी दर्शक सहित केबीसी टीम हंसने लगे।
ऐसे में वह जाकर अमिताभ बच्चन की सीट पर बैठ जाते हैं। अब सवालों के घेरे में घिरते हुए अमिताभ दिखाई देते हैं। आर्यव ने अमिताभ से उनके रिपोर्ट कार्ड के बारे में सवाल किया। फिर एक तस्वीर स्क्रीन पर दिखाई गई, जहां उन्होंने गोल्डन टोपी और न्यू ईयर का टैग लगाया हुआ है।
इस लुक पर अमिताभ ने जवाब देते हुए खुलासा किया कि ये चश्मा, टोपी और हैप्पी न्यू ईयर का टैग हमें आराध्या ने दिया था। मैंने घर पर नए साल के सेलिब्रेशन के लिए यह सब पहना था। फिर मैंने फोटो निकालकर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।