Headlines
Loading...
जौनपुर : सभासद हत्याकांड: मुख्य आरोपी ने चंदौली में किया समर्पण, दो गिरफ्तार,,,।

जौनपुर : सभासद हत्याकांड: मुख्य आरोपी ने चंदौली में किया समर्पण, दो गिरफ्तार,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो जौनपुर),।(बदलापुर)। नगर के वार्ड संख्या 14 के सभासद योगेश यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात दो आरोपियों को सरोखनपुर हाईवे से गिरफ्तार कर लिया। 

Published from Blogger Prime Android App

वहीं, मुख्य आरोपी पट्टीदयाल गांव के प्रधान बंटी दुबे ने चंदौली के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।इस मामले में दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। 

12 दिसंबर की रात चाय की दुकान पर सुल्तानपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर सभासद योगेश यादव को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था। बदलापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष पांडेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर सभासद योगेश की हत्या के आरोपी पट्टीदयाल निवासी विकास शर्मा और मछलीगांव निवासी शशिकेश शुक्ल उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 700 रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद हुई है। 

प्रभारी निरीक्षक ने मीडिया को बताया कि मामले के मुख्य आरोपी पट्टीदयाल गांव के प्रधान पुष्पेंद्र उर्फ बंटी दूबे ने बृहस्पति वार को चंदौली जिले की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। बंटी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। अब आरोपी काजू दुबे और उदित शर्मा की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। 

पुष्पेंद्र को रिमांड पर लेगी पुलिस 

सभासद योगेश यादव की हत्या में मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ बंटी दुबे से पूछताछ और असलहे की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर ले सकती है। पुलिस के अनुसार, बंटी ने कोर्ट में समर्पण किया है, इसलिए उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।