यूपी न्यूज
यूपी चंदौली : सुरक्षा के लिए सभी व्यापारी लगवाएं सीसीटीवी कैमरा,,,।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो चंदौली),। स्थानीय पुलिस लाइंस में एएसपी आपरेशन सुखराम भारती और अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्र की मौजूदगी में जिले भर के उद्यमियों की बैठक में सुरक्षा का मुद्दा छाया रहा।
व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर हर हाल में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाने को कहा।अधिकारियों ने व्यापारियों की सुरक्षा का विश्वास दिलाते हुए कहा कि कोई भी किसी भी समय किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत पुलिस से कर सकते हैं।
शिकायत का गुणवत्ता पूर्ण समाधान किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि व्यापारी बंधुओं को सैंपल के नाम पर फूड विभाग आफिसर अगर गलत तरीके से व्यापारी को परेशान करते हैं तो शिकायत करें। कहा कि सभी लोग एक साथ काम करें समाज में कोई गंदगी ना फैलाएं।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह पुलिस लोगों के लिए अपना कार्य करती है, उसी तरह व्यापारी भी देश की अर्थव्यवस्था में एक सिपाही की भांति कार्य करते हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि, घूरेलाल कन्नौजिया, अमीय पांडेय, अनिरुद्ध जायसवाल महामंत्री, अर्चना देवी महिला जिलाध्यक्ष, मंजू जायसवाल, मनोरमा गुप्ता, शीला देवी, शीला गुप्ता, आभा चौरसिया, बबलू सोनी, महेंद्र गुप्ता, गुलाम गौस सिद्दीकी, जुनैद अंसारी आदि रहे।