यूपी न्यूज
निकाय चुनाव से पहले काशी में गरजेंगे योगी, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय मैदान में होगी जनसभा,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),। यूपी नगर निकाय चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी काशी में एक बड़ी जनसभा का आयोजन करने जा रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ इस जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ ने बताया कि रविवार 11 दिसंबर को दिन में 12 बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे।
सिगरा स्थित पार्टी कार्यालय में महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी ने कहा कि बैठकों में पदाधिकारियों को सभा से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. भाजपा महानगर विभाग एवं प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा की प्रचंड जीत मोदी जी के कुशल नीति और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।
