यूपी न्यूज
जौनपुर::सड़क हादसों में महिला की मौत, चार घायल।

एजेंसी डेस्क : (जौनपुर ब्यूरो),। जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर बृहस्पतिवार को बीते 24 घंटे के भीतर हुए सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनाएं जौनपुर-रायबरेली मार्ग पर टेकारी मोड़ के पास और शाहगंज के शबदरह गांव के पास में हुईं।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जुड़ऊपुर गांव निवासी अशोक पटेल (46) बृहस्पतिवार को करीब साढ़े 11 बजे पत्नी आशा देवी (40) को लेकर बाइक से जौनपुर की तरफ जा रहे थे।
जौनपुर-रायबरेली मार्ग परटेकारी गांव के पास सामने से आ रहा ट्रक दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर मे बाइक में टक्कर मार दी। इससे अशोक पटेल बाइक सहित गिर गए। घायल अशोक और उनकी पत्नी आशा को आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया जहां डॉक्टरों ने आशा को मृत घोषित कर दिया।
इसी तरह शाहगंज क्षेत्र के सबरहद बाजार के समीप बृहस्पतिवार की दोपहर में गिट्टी से भरी ट्रेलर पलटने से एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए।
घायलों में वाराणसी जिले के सारनाथ निवासी मालती (50) पत्नी रवि, ट्रेलर चालक मथुरा जिल के सेरगंज थाना क्षेत्र के मथुरा गांव निवासी जगजीत सिंह (45) व खलासी आजमगढ़ जिले के बलरामपुर उकरौला निवासी किशन (25) शामिल हैं। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरों ने तीनों को रेफर कर दिया।