Headlines
Loading...
पीएम मोदी की अध्यक्षता में कल राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में शामिल होगा काशी का प्रतिनिधिमंडल,,,।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में कल राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में शामिल होगा काशी का प्रतिनिधिमंडल,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क::(ब्यूरो नई दिल्ली),।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30दिसम्बर को पश्चिम बंगाल के भारतीय नौसेना के मुख्यालय आईएनएस नेताजी सुभाष में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 

Published from Blogger Prime Android App

यह हुगली नदी के तट पर है।बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। पश्चिम बंगाल में होने वाली नमामि गंगे प्रोजेक्ट की इस बैठक में काशी के प्रतिनिधि मंडल को भी आमंत्रित किया गया है।

Published from Blogger Prime Android App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क के निर्माण से संबंधित पांच नई नमामि गंगे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यह परियोजनाएं मां गंगा को पश्चिम बंगाल में निर्मल और अविरल रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

Published from Blogger Prime Android App

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि मां गंगा में प्रदूषण उन्मूलन और जैव विविधता रेस्टोरेशन के लिए किए गए अभूतपूर्व प्रयासों के परिणामस्वरूप पारिस्थितिकी तंत्र में ऐतिहासिक सुधार हुआ है । 29 साल बनाम 08 साल का यदि अवलोकन करें तो सन 2014 में मात्र 600 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी हुआ करते थे अब 6000 एमएलडी शोधन क्षमता तक पहुंच रही है।

Published from Blogger Prime Android App

गांगेय डॉल्फ़िन की बढ़ती संख्या प्राकृतिक संकेतकों में से एक है, जो यह स्थापित करती है कि हम निर्मल एवं अविरल गंगा की दिशा में सही रास्ते पर हैं। पिछले 8 वर्षों में माँ गंगा की सेवा में जिस फोकस, इनोवेशन, प्रयास और गति से प्रदूषण उन्मूलन के लिए बुनियादी ढांचे का विकास किया गया है। इसके जो परिणाम मिले हैं उस कारण से संयुक्त राष्ट्र ने नमामिगंगे को दुनिया के पहले 10 रिस्टोरेशन फ्लैगशिप के रूप में मान्यता दी है।