यूपी न्यूज
बनारस बार एसोसिएशन पर मतदान शुरू: ,सुरक्षा के कड़े इंतेजाम,,,।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है।
अध्यक्ष पद पर 5 और महामंत्री पद पर 7 प्रत्याशियों समेत कुल 19 पदों पर 44 दावेदार चुनाव मैदान में हैं। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाले मतदान के लिए 60 बूथ बनाए गए हैं।4901 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करैंगे। इस बार चुनाव में अध्यक्ष पर रोचक और महामंत्री पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।
बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में मंगलवार मतदान के बाद, 14 को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन क्षत्रधारी सिंह ने सदस्यों प्रमोद कुमार पाठक, संजय कुमार वर्मा, अवधेश कुशवाहा, धर्मेंद्र नाथ शर्मा और सहायक प्रदीप श्रीवास्तव व अजय बरनवाल के साथ बैठक के बाद चुनाव तैयारियों की जानकारी दी।
बताया कि 4901 मतदाताओं में आजीवन 3356 व 1545 पुराने सदस्य शामिल हैं। 70 सहायक चुनाव अधिकारी और 60 मतबूथ बनाए गए हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता दीनानाथ सिंह,राधेश्याम चौबे और सौरभ कुमार श्रीवास्तव को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
मतदान के दौरान हैंडबिल वितरण पर रोक है। मतदान के लिए मूल पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।