Headlines
Loading...
यूपी में हर शुक्रवार लगेगी ग्राम चौपाल, वाराणसी से डिप्टी सीएम करेंगे श्रीगणेश, ट्वीट कर दी जानकारी,,,।

यूपी में हर शुक्रवार लगेगी ग्राम चौपाल, वाराणसी से डिप्टी सीएम करेंगे श्रीगणेश, ट्वीट कर दी जानकारी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : वाराणसी (ब्यूरो),। यूपी में अब हर शु्क्रवार गांवों की समस्या का सामाधान करने के लिए 'ग्राम चौपाल' लगेगी। 

Published from Blogger Prime Android App

इसकी शुरुआत राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार मेंग्रामविकास विभाग संभाल रहे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अपने ट्विटरहैंडल पर इसकी जानकारी दी। 

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके लिखा, "प्रत्येक शुक्रवार ग्राम विकास विभाग करेगा ग्राम चौपाल। काशी के लाड़ले सांसद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र बाबा विश्वनाथ जी के धाम काशी से, 30 दिसंबर शुक्रवार को होगा कार्यक्रम का  शुभारंभ,,, श्री गणेश! चौपाल में रहूँगा मौजूद!! #गाँव_की_समस्या_गाँव_में_समाधान"

Published from Blogger Prime Android App