Headlines
Loading...
रेलवे प्लेटफॉर्म पर महिलाओं ने इस गाने पर किया ग्रुप डांस, मंत्रालय ने तारीफ कर शेयर किया वीडियो .देखें।

रेलवे प्लेटफॉर्म पर महिलाओं ने इस गाने पर किया ग्रुप डांस, मंत्रालय ने तारीफ कर शेयर किया वीडियो .देखें।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),। दक्षिण भारत भारतीय संस्कृति उत्तर भारत से काफी अलग है। 

Published from Blogger Prime Android App

उनके रीति रिवाज भी बहुत हद तक उत्तर भारत से अलग मालूम होते हैं। लेकिन इस विविधता में एकता के साथ रहना ही भारतीय होने की निशानी है।बीते दिनों काशी तमिल संगमम नाम का एक इवेंट आयोजित किया गया। जिसमें भारत के कई नामी हस्तियों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करा कर गौरवान्वित किया। इसी गौरव में शामिल होने पहुंचे दर्शकों और कलाकारों का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है।

जिसका वीडियो खुद रेलमंत्रालय ने ट्विटर पर शेयर किया है। महिला प्रतिनिधियों ने इन प्रतिभागियों का स्वागत करने के लिए स्टेशन पर फोक डांस किया, जिसे ऑनलाइन यूजर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं। दरशल चेन्नई-गया एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे काशी तमिल संगम में भाग ले रहे लोगों का जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त स्वागत किया गया। 14 दिसंबर को रेल मंत्रालय के किए गए ट्वीट में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें महिलाओं को इन प्रतिभागियों के लिए एक बढ़िया फोक डांस करते हुए कैप्चर किया गया है।   "(देखें वीडियो)"

Published from Blogger Prime Android App

   ,,,रेल मंत्रालय ने कही ये बात,,,

Trending Video रेल मंत्रालय ने पोस्ट के साथ एक विस्तृत कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि 'दो संस्कृतियों का मिलन! 'काशी तमिल संगम' में भाग लेने जा रहे चेन्नई-गया एक्सप्रेस के यात्रियों का जबलपुर स्टेशन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जहाँ महिला प्रतिनिधियों ने पारंपरिक नृत्य के माध्यम से अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया।' ये वीडियो ऑनलाइन खूब वायरल हो रहा है।

क्या है काशी तमिल संगमम,,,,,,,

19 नवंबर को बनारस में काशी तमिल संगमम का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था। उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री ने संदेश दिए कि, "तमिल की विरासत को संरक्षित और इसे समृद्ध करना 130 करोड़ भारतीयों की जिम्मेदारी है।" 

अगर हम तमिल को नजरअंदाज करते हैं तो हम देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान करते हैं और अगर हम तमिल को सीमित रखते हैं तो हम इसे बहुत नुकसान पहुंचाएंगे।