खेल न्यूज
सुनील गावस्कर ने कहा, ये बल्लेबाज वनडे में लगा सकता है सबसे पहले तिहरा शतक,,,।
एजेंसी खेल डेस्क : बाग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच मेंभारतीयविकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया।
इस पारी में ईशान ने 131 गेंदो में 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रनों की शानदार ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दोहरे शतक के बाद से ईशान किशन का नाम सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड हो रहा है। अब पूर्व भारतीय दिग्गज ने यहां तक कह दिया है कि ईशान किशन तिहरा शतक भी लगा सकते है।
सुनील गावस्कर ने कहा ये खिलाड़ी लगा सकता है वनडे में तिहरा शतक,,,,,,,
सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए भारतीयदिग्गजसलामीबल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा की,'जब हम युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब है कि भविष्य के लिए बहुत आशा है, ईशान किशन शायद अपने दोहरे शतक के साथ खड़े हैं, जो कि 50 ओवरों के खेल में था और यह एक शानदार उपलब्धि है.'।
उन्होंने आगे कहा कि'उन्होंने इसे इतनी आसानी से प्राप्त करलिया और उन्होंने 35 या 36वें ओवर में क्या किया, अगर उन्होंने अपने पारी को जारी रखा होता तो उन्होंने वनडे में पहला तिहरा शतक लगाया होता.'।
आसमान ही ईशान की सीमा है,,,
इस प्रोग्राम पर बोलते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया कि ईशान किशन के पास हर तरफ खेलने के लिए शाॅट है. उन्होंने यह भी कहा कि ईशान किशन का सीमा आसमान ही है।
सुनील गावस्कर कहते हैं,'यह उसके बल्लेबाजी करने के तरीके से होगा. जहां तक भारत का संबंध है, यह एक बहुत बड़ा प्लस है. उसके पास मैदान के चारों ओर खेलने की यह अद्भुत क्षमता है. उनका चौकोर कट. वह भी ऋषभ पंत की तरह हैं जो साइड में चीकी शाॅट लगाना पसंद करते हैं. लेकिन 200 इतनी कम उम्र में एक अद्भुत उपलब्धि है. इसलिए मुझे लगता है कि जहां तक सफेद गेंद के क्रिकेट की बात है तो उनके लिए आसमान ही उनकी सीमा है.'।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में आ सकते हैं नजर,,,,,,,
भारतीय टीम 3 जनवरी से श्रीलंका की टीम के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में मैदान में उतरेगी. हालांकि, इस सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि न्यूजीलैंड दौरे पर जो टीम गई थी, श्रीलंका के खिलाफ वही टीम खेलेगी. यदि ऐसा होता है तो निश्चित रूप से ईशान श्रीलंका के खिलाफ टीम का हिस्सा रहेंगे. दोनों टीमों के बीच पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. उसके बाद 10 जनवरी को वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।