Headlines
Loading...
'वीर बाल दिवस' कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा, पश्चिम से आने वाले हमलों को दीवार बनकर रोक लेता है पंजाब,,,।

'वीर बाल दिवस' कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा, पश्चिम से आने वाले हमलों को दीवार बनकर रोक लेता है पंजाब,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ ब्यूरो),।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वीर बाल दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

Published from Blogger Prime Android App

यूपी के सीएम ने एक ट्वीट कर कहा कि 'वीर बाल दिवस' पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के साहिबजादों के बलिदान को कोटि-कोटि नमन! साहिबजादों का पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को प्रेरणा प्रदान करता है, और करता रहेगा।

Published from Blogger Prime Android App

यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने 'वीर बाल दिवस' आज मनाया, साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने अपने विश्वास की रक्षा के लिए अपने सिर पर पवित्र पुस्तक लेकर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। 

साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिम से आने वाले किसी भी हमले को रोकने के लिए पंजाब दीवार की तरह खड़ा रहा है। तवांग की घटना पर मैंने पूछा तो पता चला कि वहां पर सिख रेजिमेंट के कुछ जवान तैनात हैं, वहां एक-एक जवान दो-दो चीनियों को पकड़ते और धुलाई करके भेजते थे।