Headlines
तस्वीरों में क्रिसमस का जश्न: आधी रात को जन्मा मरियम का लाल, हर तरफ गूंज उठे प्रभु के जन्म के गीत,,,।

तस्वीरों में क्रिसमस का जश्न: आधी रात को जन्मा मरियम का लाल, हर तरफ गूंज उठे प्रभु के जन्म के गीत,,,।




एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),।रंग-बिरंगी रोशनी से नहाये गिरजाघरों में सांझ ढलने के साथ ही उल्लास छा गया। 

Published from Blogger Prime Android App

मसीही समुदाय के लोगों की निगाहें घड़ी की सुइयों पर टिकी थीं। जैसे ही 12 बजे शहर के सभी 44 छोटे बड़े चर्च में प्रभु यीशु के जन्म के गीत गूंजने लगे।झूमती है जिंदगी, झूमती क ली-कली, आज आया है मसीही...., चरनी में चमका चमकीला सितारा...। आदि गीत गाए। बधाई गीतों के बीच पुरोहितों ने प्रभु यीशु के जन्म की पूजा शुरू की। मिस्सा पाठ के बीच मरियम के लाल का जन्म हुआ। 

Published from Blogger Prime Android App

बिशप समेत अन्य पुरोहितों और पादरियों ने प्रभु यीशु मसीह की छोटी कृति को परिसर में स्थापित चरनी की झांकी में बिराजा। इसके बाद फादर ने लोगों को मुक्तिदाता के आगमन का संदेश सुनाया। लोगों ने कैरल सुनकर, कैंडल जलाकर और केक काटकर यीशु मसीह के आगमन की खुशियां मनाई और एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान शहर के सभी चर्च रोशनी से जगमगा रहे थे। चर्च में बनाई गई प्रभु के जन्म की झांकी सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही।

 Published from Blogger Prime Android App

छावनी स्थित सेंट मेरिज महा गिरजाघर में वाराणसी धर्म प्रांत के बिशप यूजीन जोसेफ ने पल्ली पुरोहितों के साथ जन्म की पूजा विधियां पूरी कीं। प्रवचन में कहा कि मानवता का उद्धार करने को प्रभु यीशु ने जन्म लिया है। लाल चर्च में पादरी संजय दान ने प्रभु के जन्म की पूजा करवाई। 

Published from Blogger Prime Android App

सेंट पॉल चर्च, बेथलफु ल गॉस्पल चर्च, रामकटोरा चर्च, तेलियाबाग चर्च, सेंट थॉमस चर्च, ईसीआई चर्च ककरमत्ता सहित विजेता प्रेयर मिनिस्ट्री में प्रभु जन्म की पूजा प्रार्थना की गई। प्रभु के आगमन के बाद बिशप यूजीन ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।

क्रिसमस मेला संग विशेष प्रार्थना सभाएं,,,,,,, 

सेंट मेरिज महागिरजाघर में दो दिवसीय मेले का शुभारंभ रविवार से होगा। विभिन्न तरह के खाने के स्टॉल के साथ बच्चों व युवाओं के लिए झूले भी होंगे। क्रिसमस के उपलक्ष्य में चर्च में सुबह व शाम को विशेष प्रार्थना सभाएं होंगी। वहीं, महागिरजाघर में आने वाले पर्यटक प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित कहानी का मंचन भी देख सकेंगे।

Published from Blogger Prime Android App

बोन फायर व कैंडल सर्विस,,,,,,,

प्रभु यीशु के आगमन के पहले चर्चों में अलग-अलग सर्विस का आयोजन हुआ। लाल चर्च में बोन फायर सर्विस हुई। समुदाय के लोगों ने प्रार्थना कर प्रभु के आगमन की खुशियां मनाईं।

सिगरा स्थित सेंट पॉल चर्च व गोदौलिया स्थित सेंट थॉमस चर्च में मिड नाइट सर्विस हुई। रात 12 बजते ही सभी ने प्रभु की प्रार्थना की और देश में शांति, सौहार्द को लेकर प्रार्थना की।