यूपी न्यूज
लखनऊ: सीएम योगी ने की अकासा एयरलाइंस की शुरूआत, बेंगलुरु-लखनऊ-मुंबई रूट में भरेगा उड़ान,।

एजेंसी डेस्क::(लखनऊ ब्यूरो),।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शनिवार को अकासा एयरलाइंस सेवा का शुभारंभ किया।

बता दें कि एयरलाइंस के अधिकारियों ने लखनऊ से अकासा एयर की पहली उड़ान शुरू होने की पहली संध्या पर सीएम को पहला बोर्डिंग पास दिया।अकासा एयरलाइंस लखनऊ से बेंगलुरू और मुंबई के लिए अपनी सेवा शुरू कर रहा है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने लोकसभा में 5 बार लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लखनऊ से मुंबई और बेंगलुरु के लिए नई हवाई सेवा शुरू हो रही है। यह हम सभी के लिए खुशी की बात है।
सीएम योगी बोले पीएम मोदी का सपना हुआ साकार,,,,,,,

साथ ही सीएम योगी ने कहा कि पीएम की तरफ से शुरू की गई उड़ान योजना का सबसे अधिक लाभ यूपी ने प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाले आम आदमी के हवाई उड़ान का सपना प्रधानमंत्री मोदी ने देखा था। वहीं यूपी में बेहतर होती हवाई सेवाएं इस स्वप्न के साकार होने जैसी है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने एयर एशिया के अधिकारियों से वायुयान के मॉडल, रूट, ईंधन, किराया आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि अकासा एयर बेंगलुरु-लखनऊ-मुंबई रूट के लिए अपनी वायुसेवा शुरू कर रही है। इसके अलावा इसे वाराणसी से भी जोड़ा जाना चाहिए। क्योंकि यह सबसे अधिक यात्रियों वाला रूट है। यह यूपी वासियों और अकासा एयर दोनों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा।
वर्ष 2017 से पहले थे 2 एयरपोर्ट
