यूपी न्यूज
रुपये के लालच में उन्नाव के लोगों ने खुलवाए थे खाते, कई राज्यों में की गई ठगी, भनक लगते ही आरोपी फरार,,,।
एजेंसी डेस्क : (यूपी,ब्यूरो),।बैकों में खाते खुलवाकर ट्रांजेक्शन करने के मामले में पुलिस की जांच में अहम खुलासा हुआ है।
रुपये के लालच में उन्नाव के लोगों ने भी बैंकों में खाते खुलवाए थे। एसीपी का कहना है कि आरोपी हर्ष भी इस मामले में सिर्फ एक मोहरे की भूमिका में था।इस मामले में सारे साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, हर्ष को भी नहीं पता पूरे खेल के पीछे किसका हाथ है, रुपये कहां से आए, खातों में इतने रुपये किसके थे।
वहीं, शुक्रवार तक कुछ और लोगों ने भी पुलिस को पत्र सौंपते हुए हर्ष पर मायाजाल में फंसाने का आरोप लगाया है। इस मामले में करीब 25 से 30 लोगों ने हर्ष के झांसे में फंसने की शिकायत पुलिस से की है। काकादेव थाना प्रभारी विनय शर्मा के अनुसार मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। मामले में क्राइम ब्रांच भी छात्रों से दस्तावेज जुटा रही है। वहीं, पीड़ित छात्रों ने बताया कि मामले का आरोपी हर्ष कटियार दो दिन से मुहल्ले में नहीं दिखा है।
छात्रों को भविष्य खराब होने का डर,,,,,,,
पीड़ित छात्रों ने बताया कि घटना के बाद से वह बहुत घबराए हुए हैं। उन्हें डर है कि आरोपी हर्ष पता नहीं उन्हें किस मामले में फंसा गया। छात्रों का कहना है कि हर्ष हवाला कारोबार में संलिप्त है। छात्र चंद रुपयों के लालच में खाता खुलवाकर पछता रहे हैं। उन्हें डर है कि उनपर पुलिस की कार्रवाई हुई तो पूरा भविष्य खराब हो जाएगा।