फिल्म और मनोरंजन न्यूज़
फिल्म इंडस्ट्री में फिर फैली शोक की लहर, फेमस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा,,,।

एजेंसी मनोरंजन डेस्क : तेलुगू फिल्मों के फेमस एक्टर कैकला सत्यनारायण का निधन हो गया है।

कैकला पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे.जानकारी के अनुसार, डॉक्टर घर पर ही उनका इलाज कर रहे थे. परिवार के सदस्यों ने ही उनके निधन की जानकारी मीडिया को दी है।

कैकला सत्यनारायण को तेलुगु सिनेमा के सबसे शानदार कलाकारों में से एक माना जाता है। उन्होंने तकरीबन 750 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। वह महेश बाबू से लेकर एनटीआर और यश के साथ भी काम कर चुके हैं। वह अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी थे। उन्हें तेलुगु की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ भी प्रस्तुत की थी।
