टिप्स न्यूज़
अगर आपके घर में भी वॉटर हीटर रॉड है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सेफ्टी टिप्स,,,।
एजेंसी मौसमी टिप्स : सर्दियों में अक्सर ठंडे पानी से नहाने का डर रहता है। कुछ लोग ठंड से बचने के लिए गीजर लगवाते हैं।
लेकिन अभी भी ज्यादातर लोग पानी गर्म करने के लिए वॉटर हीटर रॉड्स का इस्तेमाल करते हैं।वॉटर हीटर की छड़ों का उपयोग करते समय बहुत सी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। यह बेहद खतरनाक काम माना जाता है। जरा सी चूक भी विनाशकारी साबित हो सकती है। अगर आपके घर में भी वॉटर हीटर रॉड है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सेफ्टी टिप्स…
ओरिजिनल ही खरीदें,,,,,,,
वॉटर हीटर की छड़ें लंबे समय तक चलती हैं। यह साल-दर-साल खराब नहीं होता है। लेकिन 2 साल पुराने हीटर रॉड केइस्तेमाल में काफी खतरा है। इससे करंट भी लग सकता है। कई घरेलू वॉटर हीटर की छड़ें भी हैं, जो अधिक बिजली का उपयोग करती हैं। अगर आप खरीदने जा रहे हैं तो भी ओरिजिनल ही खरीदें।
बाल्टी में डालने के बाद ही चालू करें,,,,,,,
कई लोग रॉड का गलत इस्तेमाल करते हैं। इसे ऑन करने के बाद इसे बाल्टी में रख दें। लेकिन बिजली गिरने का खतरा है। सबसे पहले रॉड को पानी से भरी बाल्टी में डालकर चालू करने में ही समझदारी है।
रॉड की सफाई करते रहें,,,,,,,
वॉटर हीटर रॉड को समय-समय पर साफ करें। क्षतिग्रस्त होने पर, छड़ें पानी को गर्म करने में सक्षम नहीं होती हैं। ऐसे में जब आप रॉड को गंदा या मिट्टी जमी हुई देखें तो उसे साफ कर लें।
प्लास्टिक की बाल्टी का प्रयोग करें,,,,,,,
बहुत से लोग लोहे की बाल्टियों का प्रयोग करते हैं। वॉटर हीटर को डिस्कनेक्ट करने के बाद करंट लगने का खतरा है। ऐसे में सिर्फ प्लास्टिक की बाल्टी का इस्तेमाल करें।