Headlines
Loading...
पद्म विभूषण इलैयाराजा की प्रस्तुति : : शिवोहम-शिवोहम,,,से सजा श्री काशी विश्वनाथ धाम, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता,,,।

पद्म विभूषण इलैयाराजा की प्रस्तुति : : शिवोहम-शिवोहम,,,से सजा श्री काशी विश्वनाथ धाम, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),। राज्यसभा सांसद और पद्म विभूषण इलैयाराजा ने कहा कि तीनों लोकों से न्यारी काशी, मां गंगा और बाबा विश्वनाथ का दरबार के एक साथ दर्शन सौभाग्य से कम नहीं है। 

Published from Blogger Prime Android App

दुनिया भर में ढेर सारे कार्यक्रम किए हैं और कई पुरस्कार भी मिले, लेकिन श्री काशी विश्वनाथ के धाम में बाबा के सामने अपने गीत-संगीत की प्रस्तुति देना किसी पूर्वजन्म का फल है जो आज फलित हो गया।इससे बढ़कर अब जीवन में कुछ भी नहीं है।

गुरुवार देर शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रस्तुति देने पहुंचे पद्म विभूषण इलैयराजा ने अपने सुप्रसिद्ध भजन जननी-जननी से शुरुआत की। इसके बाद भो शंभू..., शिवोहम-शिवोहम...., के बाद हर-हर महादेव....की प्रस्तुतियों ने हर किसी के मन को झंकृत कर दिया।

Published from Blogger Prime Android App

शिव के भक्ति रस की अविरल गंगा जब संगीत के सुरों में ढलकर बहने लगी तो दो घंटे का समय पल में बीत गया और दर्शकों को लगा कि अभी बहुत कुछ सुनना बाकी है। 

मंदिर चौक से लेकर बाबा के गर्भगृह तक सात सुरों की झंकार ने श्रद्धालुओं के साथ ही पुजारी, सेवादार और श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

इस दौरान तमिलनाडु के राज्यपाल आर,एन,रवि, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस, राजलिंगम, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा मौजूद रहे। संयोजन व संचालन वेंकटरमण घनपाठी ने किया।