Headlines
Loading...
अगर पर्स में रखी हैं ये चीजें तो नए साल शुरू होने से पहले तुरंत निकाल दें, वरना घर में आती है दरिद्रता,,,।

अगर पर्स में रखी हैं ये चीजें तो नए साल शुरू होने से पहले तुरंत निकाल दें, वरना घर में आती है दरिद्रता,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी वास्तु डेस्क : क्या आप जीवन में बहुत परेशानियों से जूझ रहे हैं या आर्थिक दिक्कतों से घिरे हुए हैं, तो आपको एक बार वास्तुशास्त्र के नियमों के बारे में जरूर जानना चाहिए।

Published from Blogger Prime Android App

वास्तु शास्त्र में दिए गए नियमों के पालन से आप अपने जीवन में सुख समृद्धि ला सकते हैं। साथ ही आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी। जो लोग अपने कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी तरक्की या सफलता नहीं पा रहे हैं, उन्हें इन वास्तु टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।

ऐसे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप नए साल के अवसर पर किन बातों का ध्यान रखें, जिससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद अपने जीवन भर के लिए पा सकते हैं।

नए साल के वास्तु टिप्स क्या है,,,

Published from Blogger Prime Android App 

वास्तु एक्सपर्ट का मानना है कि पर्स में कभी भी फटे नोट नहीं रखनी चाहिए, साथ ही बेकार कागज, ब्लेड रखने से मां लक्ष्मी नाराज होती है। धन की कमी होने लगती है। मृत व्यक्ति के फोटो को भूलकर भी वॉलेट में नहीं रखे चाहे, वह आपका कितना भी प्रिय क्यों ना हो।

Published from Blogger Prime Android App

पर्स में मां लक्ष्मी की बैठी हुई फोटो रखने से लाभ मिलता है, जो व्यक्ति इस उपाय को करता है उसे कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है। मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है इसलिए मां लक्ष्मी के बैठी हुई तस्वीर को ही पर्स में रखें। 

वास्तु के मुताबिक लाल रंग के कागज में आप अपनी मनो कामना लिखें और रेशमी धागे से बांध कर इसे मां लक्ष्मी का स्मरण करते हुए अपने पर्स में रखें, साल भर इस उपाय से आपके जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। फिजूलखर्ची ज्यादा हो रही हो,के और बरकत कम तो इस के लिए आप पर्स में चावल के कुछ दाने रखें और अनचाहे खर्च से राहत पाएं ।