Headlines
Loading...
ऋषभ पंत का रेस्क्यू करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालक सम्मानित, उन्हीं से सुनें हादसे की पूरी कहानी,,,।

ऋषभ पंत का रेस्क्यू करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालक सम्मानित, उन्हीं से सुनें हादसे की पूरी कहानी,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर को पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने सम्मानित किया। 

Published from Blogger Prime Android App

दोनों ने बहादुरी का परिचय देते हुए ऋषभ पंत की जान बचाने में मदद की थी।

बस ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया आखों देखा हाल,,,,,,,

पानीपत: क्रिकेटर ऋषभ पंत की एक्सीडेंट के बाद मदद करने वाले हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर सुशील और परिचालक परमजीत पानीपत डिपो में कार्यरत हैं। इन दोनों ने ही ऋषभ पंत को जलती कार से दूर कर पुलिस को सूचना दी थी। 

खबर है कि दोनों ने ही ऋषभ पंत के रुपयों के समेटकर उन्हें सौंपा था, जिस वक्त ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ, उस वक्त हरियाणा रोडवेज पानीपत डिपो की बस हरिद्वार से पानीपत की तरफ आ रही थी।

Published from Blogger Prime Android App

हादसे को देखते ही रोडवेज बस को रोककर ड्राइवर सुशील और परिचालक परमजीत नीचे उतरे और ऋषभ पंत की मदद की। 

पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने इस काम के लिए दोनों को सम्मानित किया। 

ऋषभ पंत की बीएमडब्ल्यू कार का हादसा उस समय हुआ, जब वो दिल्ली से अपने घर रुड़की आ रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर संतुलन बिगड़ने से उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए।

Published from Blogger Prime Android App

खबर है कि ऋषभ पंत कार का शीशा तोड़कर बाहर निकले। जिसके बाद कार में भयंकर आग लग गई, इस दौरान हरियाणा रोडवेज की बस वहां से गुजर रही थी,जिसकेचालकऔरपरिचालक ने ऋषभ पंत को कार से दूर किया और पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी। 

फिलहाल ऋषभ को देहरादून रेफर किया गया है, वहां उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी। डॉक्टर्स के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंच गए, सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, बताया जा रहा है कि उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी।