Headlines
Loading...
वाराणसी विश्वनाथ धाम जैसा दिखेगा काशी का रेलवे स्टेशन, करोड़ों खर्च होने के साथ जानिए कब तक होगा तैयार,,,।

वाराणसी विश्वनाथ धाम जैसा दिखेगा काशी का रेलवे स्टेशन, करोड़ों खर्च होने के साथ जानिए कब तक होगा तैयार,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),।उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी में बाबा का भव्य मंदिर तो बनकर तैयार हो गया है। 

Published from Blogger Prime Android App

जहां करोड़ों में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं तो वहीं अब काशी रेलवे स्टेशन का आंतरिक और बाहरी हिस्सा बहुत जल्द ही भव्य, नव्य होने के साथ-साथ दिव्य विश्वनाथ धाम जैसा शानदार दिखेगा।इसका मॉडल भी तैयार करके रविवार को जारी कर दिया गया है। रेलवे के अनुसार नया काशी रेलवे स्टेशन करीब ढाई साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके पुननिर्माण के लिए 336 करोड़ रुपए की लागत से कराया जाएगा।

साल 2023 से शुरू हो जाएगा स्टेशन का पुननिर्माण,,,,,,,

वाराणसी रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है। लिहाजा मार्च 2023 से इसका निर्माण कार्य भी शुरू करने की तैयारी है। कार्यदायी संस्था के चयन की प्रक्रिया फरवरी तक पूरी हो जानी है। इस दिशा में काम काफी तेजी से चल रहा है। जब नया रेलवे स्टेशन बन जाएगा तो आधुनिक सुविधा-संसाधनों से लैस होगा। यात्रियों के लिए सुविधाएं पहले से बढ़ जाएंगी। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट व योजना के अनुसार भवन बनाया जाएगा। वहीं प्रथम और द्वितीय प्रवेश द्वार को जोड़ते हुए एयर कॉनकोर्स बनाए जाएंगे।

ट्रेनों की संख्या के साथ-साथ बढ़ाई जाएगी रफ्तार,,,,,,,

योजना के अनुसार ही चार ट्रैक वाला पुल भी बनेगा। जिसके ऊपर से छह लेन सड़क बनाई जाएगी यानी ऊपर सड़क बनाई जाएगी और नीचे से ट्रेनें गुजरेगी। फिलहाल काशी रेलवे स्टेशन से रोजाना 12 जोड़ी ट्रेनें 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार में गुजरती हैं, लेकिन इस स्टेशन के कायाकल्प के बाद तस्वीर बदल जाएगी। आने वाले समय में कई और महत्वपूर्ण ट्रेनों के संचालन की योजना है। ट्रेनों की रफ्तार भी 130 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा की जा रही है। साथ ही स्टेशन की रेलवे लाइनों को सीधा किया जाएगा जोकि अभी घुमावदार हैं। 

कार्यदायी संस्था तय करने की चल रही है प्रक्रिया,,,,,,,

स्टेशन काशी की धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान को भी दर्शाएगा। रेलवे स्टेशन के आसपास बहुमंजिला इमारतें भी बनाई जाएंगी। दूसरी ओर बस स्टेशन बनाने की योजना पर काम चल रहा है। डीआरएम सुरेश कुमार सपरा का कहना है कि वाराणसी रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है और 336 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसको लेकर लखनऊ स्तर से अनुमोदन मिल चुका है। स्टेशन का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भी बन गई है। उन्होंने आगे कहा कि अब कार्यदायी संस्था तय करने की प्रक्रिया चल रही है। इसका काम भी 20 फरवरी तक पूरा हो सकता है। उसके बाद कार्यदायी संस्था को ढाई साल में काम पूरा कराने का लक्ष्य दिया जाएगा।