यूपी न्यूज
आज यूपी के चंदौली जिले में अपने पैतृक गांव पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाभी की त्रयोदशाह में हुए शामिल,,,।
एजेंसी डेस्क :: ब्यूरो(एस.के.गुप्ता),। केद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपनी भाभी नैनतारा देवी के तेरहवीं में शामिल होने शनिवार को यूपी के चंदौली में चकिया स्थित अपने पैतृक गांव भभौरा पहुंचें।
वह तकरीबन पांच घंटे तक रहेंगे। उनके साथ नई दिल्ली से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय भी आएं। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव मौर्या, संगठन मंत्री धर्मपाल जी के भी पहुंचने की उम्मीद है।
भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय एक ही हेलीकाप्टर से चकिया के सीआरपीएफ, ग्रुप सेंटर में बने हेलीपैड पर उतरें। वहां से अपने भभौरा गांव पहुंचे। रक्षामंत्री का हेलीकाप्टर ग्रुप सेंटर पर पूर्वाह्न 11.40 बजे उतरा। दोपहर बाद 4.20 बजे वह नई दिल्ली के लिए वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी,,,,,,,
राजनाथ सिंह की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम हैं। भोज में शामिल होने वाले आमजन से लेकर खास व्यक्ति को भी डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से होकर गुजारना पड़ेगा। कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर दो डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। खुफिया एजेंसी के आधा दर्जन कर्मचारी हैंड मेटल डिटेक्टर के माध्यम से प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्तियों की गहनता से जांच करेंगे।
यातायात पुलिस ने सिकंदरपुर से लगायत नौगढ़ व अहरौरा मार्ग पर आधा दर्जन बैरियर लगाने के साथ ही वाहनों कारूट डायवर्जन कर दिया है। पीडीडीयू नगर से आने वाले यात्री व अन्य वाहन सिकंदरपुर से मुड़कर पचवनिया होते हुए चकिया, शहाबगंज, इलिया नौगढ़ के लिए जाएंगे। वहीं नौगढ़ से आने वाले वाहन गरला मोड़ से लतीफशाह होते हुए चंदौली, इलिया व चकिया के लिए आएंगे। वहीं अहरौरा मीरजापुर से आने वाले वाहन हेतिमपुर में रोक दिए जाएंगे। इन वाहनों को हेतिमपुर, फिरोजपुर भीषमपुर से होते हुए पीडीडीयू नगर जाएंगे।