यूपी न्यूज
आज यूपी के चंदौली जिले में अपने पैतृक गांव पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाभी की त्रयोदशाह में हुए शामिल,,,।

एजेंसी डेस्क :: ब्यूरो(एस.के.गुप्ता),। केद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपनी भाभी नैनतारा देवी के तेरहवीं में शामिल होने शनिवार को यूपी के चंदौली में चकिया स्थित अपने पैतृक गांव भभौरा पहुंचें।

वह तकरीबन पांच घंटे तक रहेंगे। उनके साथ नई दिल्ली से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय भी आएं। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव मौर्या, संगठन मंत्री धर्मपाल जी के भी पहुंचने की उम्मीद है।
भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय एक ही हेलीकाप्टर से चकिया के सीआरपीएफ, ग्रुप सेंटर में बने हेलीपैड पर उतरें। वहां से अपने भभौरा गांव पहुंचे। रक्षामंत्री का हेलीकाप्टर ग्रुप सेंटर पर पूर्वाह्न 11.40 बजे उतरा। दोपहर बाद 4.20 बजे वह नई दिल्ली के लिए वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
