यूपी न्यूज
वाराणसी में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए बनेगा रोडमैप : पुलिस कमिश्नर।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी,नवागत पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार काम करने की बात कही है।
ट्रैफिक प्रबंधन के लिए एक रोडमैप भी बनाया जायेगा। पुलिस कमिश्नर कार्यभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों के संग बैठक कर इस पर काम किया जाएगा।
अशोक मुथा जैन ने कहा कि गंगाघाटों सहित शहर में मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलायाजाएगा। इस काम में आम जनता का भी पूरा सहयोग लिया जाएगा। साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर विशेष योजना बनाई जाएगी। महिला अपराध मामलों में भी आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाएगी ।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बदलते समय के साथ काशी में पर्यटकों की आवाजाही में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में पर्यटकों को यहां एक सुरक्षित माहौल मिले और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसके लिए अफसरों से बातचीत चल रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को संतुलित व्यवहार रखना होगा। हम सिर्फ जनता के लिए हैं और हमें अपने व्यवहार को हर हाल में संतुलित रखना होगा। थानों पर हर हाल में जनता की फरियाद सुनी जाए। किसी भी फरियादी के माध्यम से ऐसी शिकायत नहीं सुनाई देनी चाहिए कि वह थाने से निराश होकर उच्चाधिकारियों के पास आया है।
सीपी ने कहा कि थाना प्रभारी, एसीपी, एडीसीपी और डीसीपी सभी अपनी भूमिका का सही तरीके से निर्वहन करते हुएजनता की शिकायतों के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहें। इससे पहले नए पुलिस कमिश्नर को सर्किट हाउस में पुलिस की सशस्त्र टुकड़ी ने सलामी दी।