Headlines
Loading...
कुपोषण से जंग में मददगार बनेगा मिनी एनआरसी, जिले के हर सीएचसी में मिलेगी सुविधा,सीएमओ, डा. संदीप चौधरी,,,।

कुपोषण से जंग में मददगार बनेगा मिनी एनआरसी, जिले के हर सीएचसी में मिलेगी सुविधा,सीएमओ, डा. संदीप चौधरी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),। बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से वाराणसी जिले की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर मिनी एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र ) खोला जाएगा। 

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने मीडिया को बताया कि पांच- पांच बेड के एनआरसी में बच्चों को भर्ती करने के साथ ही उनकी जांच और इलाज की भी पूरी सुविधाएं रहेंगी।

कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को भर्ती कर उनके इलाज और जांच के लिए दीनदयाल अस्पताल परिसर में 20 बेड का पोषण पुनर्वास केंद्र चल रहा है। 

Published from Blogger Prime Android App

संख्या अधिक होने की वजह से कुपोषित बच्चों के इलाज में परेशानी होती थी। अब सीएचसी स्तर पर मिनी एनआरसी खुलने से जहां दीनदयाल अस्पताल परिसर स्थित एनआरसी पर दबाव कम होगा। 

सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने मीडिया को बताया कि शहरीक्षेत्र में तीन और ग्रामीण इलाकों के 9 सीएचसी में मिनी एनआरसी खोला जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब सीएचसी सेंटर पर ही मिनी एनआरसी खुलने से कुपोषित बच्चों को उनके घर के पास ही बेहतर इलाज मिल सकेगा।