Headlines
Loading...
वाह! गोद में गर्लफ्रेंड को बैठाकर धुआंधार बाइक चला रहा था लड़का, पुलिस ने निकाल दी सारी अय्याशी,,,।

वाह! गोद में गर्लफ्रेंड को बैठाकर धुआंधार बाइक चला रहा था लड़का, पुलिस ने निकाल दी सारी अय्याशी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसीडेस्क : (आंध्रप्रदेश,ब्यूरो),। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। 

Published from Blogger Prime Android App

लेकिन कई बार लोगों को उनकी अजीबोगरीब हरकतों का खामियाजा भी भुगतना पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ आंध्र प्रदेश के एक कपल के साथ भी हुआ, जिन्होंने बाइक पर स्टंट तो ये सोचकर किया कि इसके बाद सोशल मीडिया पर वो वाहवाही लूटेंगे और वायरल हो जाएंगे, लेकिन इस स्टंट ने दोनों को उस वक्त मुसीबत में डाल दिया, जब इन्हें पुलिस पकड़कर ले गई।

गर्लफ्रेंड को गोद में बैठाकर चला रहा बाइक,,,,,,,

 Published from Blogger Prime Android App

वायरल वीडियो में लड़का चलती बाइक पर लड़की को गले लगा कर बैठा हुआ है। अब दोनों की इस हरकत के लिए शायद बेवकूफी शब्द भी कम पड़ जाए। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का बाइक चला रहा है और लड़की उसकी गोद में बैठी हुई है। लड़की ने स्कूल का ड्रेस पहना हुआ है।

वायरल होने लगा वीडियो,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

बताया जा रहा है कि 19 साल की ये लड़की चोडावरम निवासी है और इसका नाम शैलजा बताया जा रहा है। वहीं, लड़के की पहचान 22 साल के अजय कुमार के तौर पर हुई है। लड़की बाइक की टंकी पर बैठी हुई है और लड़का बड़े मजे से बाइक चला रहा है। ये वीडियो किसी ने गाड़ी में बैठे-बैठे रिकॉर्ड कर लिया और देखते ही देखते ये सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। Vizag News Man के ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है।

वीडियो देखकर हरकत में आई पुलिस,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस को दोनों की इस जानलेवा हरकत की भनक लगी, तो दोनों पर तुरंत ही एक्शन लिया गया। बाइक के पीछे चल रही कार में बैठे शख्स ने ये पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। इस बेवकूफी भरी हरकत को देखकर अब लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है।

पुलिस ने लोगों को दी ये सलाह,,,

पुलिस ने लड़का-लड़की के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 और 279 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 132 के साथ-साथ 129 के तहत मामला दर्ज किया।इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बाइक को भी सीज कर लिया। विशाखापत्तनम के पुलिस आयुक्त सीएच श्रीकांत ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी है।