Headlines
Loading...
वाराणसी में गृहमंत्री अमित शाह,सीएम,योगी : शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव, रूट डायवर्जन देखकर ही घर से निकलें,,,।

वाराणसी में गृहमंत्री अमित शाह,सीएम,योगी : शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव, रूट डायवर्जन देखकर ही घर से निकलें,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो)। केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए शुक्रवार को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 

Published from Blogger Prime Android App

बाबतपुर एयरपोर्ट से बीएचयू तक बदलाव प्रभावी है।हालांकि, एंबुलेंस व शव वाहनों के आवागमन में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। इन वाहनों को प्रतिबंध से मुक्त किया गया है।

अपर पुलिस आयुक्त यातायात डीके पुरी के मुताबिक, गृहमंत्री के आगमन और प्रस्थान के समय यातायात रोका जाएगा। वाहनों के लिए पार्किंग निर्धारित है। सर सुंदर लाल अस्पताल तिराहा न्यू इमरजेंसी, कबीर नगर कॉलोनी और रविंद्रपुरी कालोनी रोड के दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी कराई जाएंगी।

रामनगर चौराहा से सामने घाट पश्चिमी की तरफ कोई वाहन नहीं आएगा। इन वाहनों को पड़ाव व टेंगरा मोड़ की तरफ मोड़ाजाएगा सामने घाट पुल से किसी भी वाहनों को बीएचयू मालवीय चौराहा नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को विश्व सुंदरी पुल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। रमना चौकी (डाफी) और सीर गेट तिराहा, बीएचयू ट्रामा सेंटर से बीएचयू चौराहा कोई भी वाहन नहीं आएगा।

संकट मोचन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास गेट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को संकट मोचन मंदिर साकेत नगर की तरफ से निकाला जाएगा। 

भिखारीपुर तिराहा से किसी भी वाहन को सुंदरपुर चौराहा नहीं जाने दिया जाएगा। नरिया तिराहे से लंका की ओर कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा, ये वाहन हैदराबाद गेट होकर जाएंगे।

काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

तेलियाबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। लकड़ीमंडी तिराहा की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन को कैंट फ्लाई ओवर के ऊपर नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहनों को वीसी आवास रोड पर डायवर्ट कर निकाला जाएगा।

बौलिया तिराहा से लहरतारा की ओर वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे इन वाहनों को फुलवरिया रोडकी तरफ निकाला जाएगा। लहरतारा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मंडुवाडीह चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। मंडुवाडीह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को ककरमत्ता, बरेका नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को महमूरगंज व चांदपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

आंबेडकर पार्क, गोलघर कचहरी से पुलिस लाइन चौराहा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। हिमांशु अस्पताल मोड़ पांडेयपुर से पुलिस लाइन कोई भी वाहन नहीं आएगा। 

जेपी मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को सेंट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

तरना से किसी भी प्रकार के वाहन को गिलट बाजार चौकी चौराहा की तरफ ओवर ब्रिज के ऊपर नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को ओवर ब्रिज के नीचे भेजा जाएगा। हरहुजा पंचकोशी तिराहा से पंचकोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा।

सगुनहा तिराहा से कोई भी वाहन न तो बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ और न ही शहर की तरफ आने दिया जाएगा। बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से शहर की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। हरहुआ फ्लाईओवर के ऊपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा।

कमिश्नरेट पुलिस सतर्क, सुरक्षा सख्त,,,,,,, 

Published from Blogger Prime Android App

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के काशी दौरे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस सतर्क है। बृहस्पतिवार की शाम फ्लीट रिहर्सल कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया। एयरपोर्ट से बीएचयू तक फ्लीट रिहर्सल में सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी प्वाइंट को चेक किया गया वहीं, यातायात सभागार में पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने अधिकारियों व बाहर से आई फोर्स को सुरक्षा बिंदुओं से जुड़ी जानकारी दी।

गृहमंत्री अमित शाह बीएचयू स्थित काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने कहा कि ड्यूटी प्वाइंट नहीं छोड़ना है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीएचयू परिसर में बैरिकेडिंग के बाहर किसी को नहीं आने देना है। स्थानीय अभिसूचना इकाई लगातार सक्रिय रहे।

लोगों को संबोधित भी करेंगे गृहमंत्री,,,,,,, 

केंद्रीय गृहमंत्री का जो प्रोटोकॉल आया है, उसके मुताबिक,गृहमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे। वह हनुमान घाट स्थित तमिलनाडु के राष्ट्रकवि रहे सुब्रमण्यम भारती के घर भी जा सकते हैं। 

श्री काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव के दर्शन-पूजन करने भी जा सकते हैं। 

प्रशासन को मिले गृहमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार, गृहमंत्री अपराह्न चार बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे, फिर हेलिकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे।