Headlines
Loading...
भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की छात्रों ने रेत पर उकेरी आकृति, जयंती के पूर्व किया याद,,,।

भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की छात्रों ने रेत पर उकेरी आकृति, जयंती के पूर्व किया याद,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी। भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती 25 दिसंबर को है। 

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने अपनी कर्मभूमि में काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी. महामना की जयंती से 1 दिन पहले ही विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स के छात्रों ने गंगा किनारे रेत पर उनकी आकृति बनाई।

रेत पर छात्रों द्वारा उकेरी गई पंडित मदन मोहन मालवीय की आकृति लगभग 5 फीट ऊंची और 10 फीट चौड़ी है. उनकी यह 161वीं जयंती के पूर्व बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने मिलकर इस आकृति को बनाया है।

इस आकृति को बनाने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगा. हर-हर महादेव और मालवीय जी अमर रहें के उद्घोष से क्षेत्र गूंज उठा। महामना की कामना सदभावना के नारे लगाए गए, कलाकार इंद्रपाल, शालिनी, प्रगति और मुस्कान ने इस आकृति को बनाया है।

सन् 1916 में पंडित मदन मोहन मालवीय ने काशी की पवित्रभूमि पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी,अंग्रेजों के शासन काल में इतने बड़े विश्वविद्यालय की स्थापना कर महामना ने देश को एक ऐसी संस्था दी, जो जीवन पर्यंत देश के प्रति उनकी श्रद्धा-निष्ठा और देशभक्ति की याद दिलाता रहेगा।

छात्रा शालिनी ने मीडिया को बताया कि भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की वजह से ही वह काशीहिंदूविश्वविद्यालय जैसे महान यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं। सभी फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट ने शनिवार को इनकी आकृति बनाई सभी छात्रों उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। मालवीय जी की देन है कि फाइन आर्ट्स के क्षेत्र में हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।

छात्रा अंजली गुप्ता ने बताया कि हमने मालवीय जी की विशाल आकृति रेत पर बनाई है। इसे बनाकर हमें बहुत ही अच्छा लगा, क्योंकि, उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की और यह हमारा सौभाग्य था कि हमें इनकी आकृति बनाने का मौका मिला, हम सब उनकी जयंती की पूर्व भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय को याद किया है।