मनोरंजन न्यूज़
ऐसी ड्रेस पहनकर पति संग बाहर निकल पड़ी श्रद्धा, लोग बोले- 'टल्ली है पूरी...'।

एजेंसी मनोरंजन डेस्क : टीवी के चर्चित सीरियल कुंडली भाग्य की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या घर-घर अपनी पहचान बना चुकी हैं।

पिछले वर्ष उनकी शादी हुई है। हाल ही के एक अवॉर्ड सेरिमनी में वह अपने पति राहुल के साथ पहुंचीं।सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज वायरल हैं। इनमें राहुल श्रद्धा को पकड़े हुए हैं। एक वीडियो में उनकी ड्रेस फंस गई तथा एक और में भी वह कुछ लड़खड़ाती दिखाई दी। इन वीडियोज पर उनकी ट्रोलिंग हो रही है। लोगों ने लिखा है कि वह पूरी टल्ली हैं। श्रद्धा की ड्रेस पर भी लोगों ने नकारात्मक कमेंट्स किए हैं।
वहीं श्रद्धा के कुछ प्रशंसकों ने उन्हें डिफेंड भी किया है। श्रद्धा आर्या टेलीविज़न का जाना-माना चेहरा है। लोग उन्हें काफी प्यार देते हैं। वह केवल टेलीविज़न ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर भी अपने फॉलोअर्स का मनोरंजन करती रहती हैं। पिछले वर्ष श्रद्धा की शादी हुई तो लोगों ने उनको काफी प्यार दिया था।
