Headlines
Loading...
पुराने टीवी में भी लगा लेंगे ये एक डिवाइस तो खटारा टीवी भी बन जाएगा स्मार्ट टीवी,,,।

पुराने टीवी में भी लगा लेंगे ये एक डिवाइस तो खटारा टीवी भी बन जाएगा स्मार्ट टीवी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : अगर आप एक दमदार स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट साथ नहीं दे रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। 

Published from Blogger Prime Android App

क्योंकि अब आप अपने पुराने टीवी को ही स्मार्ट टीवी बना सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा नहीं बल्कि कम ही खर्च करना पड़ेगा।अगर आपने इसके बारे में अब तक कभी नहीं सुना है तो हम आपको बताने जा रहे हैं ।

ये डिवाइस है बड़े काम की,,,,,,, 

दरअसल मार्केट में किफायती कीमत में फायर स्टिक मिलती हैं जो एक ऐसा डिवाइस है जिससे आपके नार्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है। देखने में ये डिवाइस किसी पेनड्राइव की तरह होता है लेकिन असल में इससे आपकी पुरानी टीवी को एक नया रुप मिल जाता है।

यूट्यूब के अलावा मिलेंगे कई ओटीटी एप्स,,,,,,,

अगर आप इस डिवाइस का काम नहीं जानते हैं तो जान लें कि एक बार इस फायर स्टिक को लगाने के बाद आप अपने नॉर्मल टीवी में यूट्यूब के साथ-साथ कई सारे OTT प्लेटफॉर्म्स को आसानी से एंजॉय कर पाएंगे। 

खास बात ये है कि ये फायर स्टिक आपके वाईफाई से कनेक्ट हो जाता है और इसके अंदर प्रीइंस्टॉल्ड एप्स होते हैं। अगर कीमत की बात करें तो इस फायरस्टिक को सिर्फ 2500रुपये से लेकर 4000रुपये तक में खरीदा जा सकता है।