Headlines
Loading...
काशी-तमिल संगमम: यूपी और तमिलनाडु की हॉकी टीम का मुकाबला आज, खेल मंत्री गिरीश चंद यादव करेंगे उद्घाटन,,,।

काशी-तमिल संगमम: यूपी और तमिलनाडु की हॉकी टीम का मुकाबला आज, खेल मंत्री गिरीश चंद यादव करेंगे उद्घाटन,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी तमिल संगमम के तहत शुक्रवार को यूपी और तमिलनाडु के बीच नौ खेलों की प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। 

Published from Blogger Prime Android App

उद्घाटन प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद यादव बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान के एस्ट्रोटर्फ कोर्ट पर करेंगे।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार शाम को हॉकी और फुटबॉल की टीम काशी पहुंच गईं थी। स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया था।

Published from Blogger Prime Android App

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और बीएचयू के समन्वय से आयोजित नौ खेल हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, खोखो, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी। साई लखनऊ के अधिशासी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तमिलनाडु से हॉकी और फुटबॉल टीम बनारस आ चुकी है।

Published from Blogger Prime Android App

 ::उद्घाटन मैच हॉकी का होगा::

 शुक्रवार को तमिलनाडु व यूपी की पुरुष टीम के बीच होगा। 

नौ दिसंबर को फुटबॉल मैच, 

10 दिसंबर को बास्केटबॉल, 

11 दिसंबर को पुरुष क्रिकेट मैच, 

12 दिसंबर को महिला टेबल टेनिस और पुरुष बैडमिंटन मैच, 

13 दिसंबर को वॉलीबाल, 

14 दिसंबर को खोखो, 

और 15 दिसंबर को कबड्डी प्रतियोगिता होगी। 

क्रिकेट प्रतियोगिता आईआईटी बीएचयू के मैदान में होगी।

बैडमिंटन और टेबल टेनिस के मैच विभूति नारायण इंडोर स्टेडियम में होंगे।

ठंड का टीम पर पडे़गा असर,,,,,,,।

तमिलनाडु टीम के मैनेजर राज ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीम पहली बार यूपी की धरती पर खेलने उतरेगी। गर्म प्रदेश से होने के नाते ठंड का असर खिलाड़ियों पर पड़ने वाला है। इसके बावजूद नेशनल स्तर की रजत पदक विजेता टीम मैदान में उतरने के लिए तैयार है। बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।