Headlines
Loading...
वाराणसी : लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी,,,।

वाराणसी : लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क::वाराणसी,ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को अपने परिवार के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। 

Published from Blogger Prime Android App

पत्नी और बच्चों के साथ बाबा का अभिषेक कर मंत्री ने बाबा विश्वनाथ धाम का अवलोकन कर कॉरिडोर में फोटो गैलरी भी देखी। मंदिर प्रशासन ने मंत्री को प्रसाद और अंगवस्त्र भी भेंट किया। 

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आये जितिन प्रसाद ने मंगलवार शाम सर्किट हाउस में विभागीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक भी की थी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य के दौरान विभागीय अभियंता और प्रमुख रूप से जेई-एई मौके पर अवश्य मौजूद रहें। सड़कों के निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन हर हालत में सुनिश्चित किया जाए। 

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय अभियंताओं से मंत्री ने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य में मानककेअनुरूप उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं। सड़क निर्माण का जो भी लक्ष्य मिला है, उसे समय से पूरा करें। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। 

मंत्री जितिन प्रसाद ने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को निर्देश दिया कि प्रत्येक 15 दिन पर वह स्वयं सड़क निर्माण कार्य की निगरानी करें।