UP news
वाराणसी : लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी,,,।
एजेंसी डेस्क::वाराणसी,ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को अपने परिवार के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई।
पत्नी और बच्चों के साथ बाबा का अभिषेक कर मंत्री ने बाबा विश्वनाथ धाम का अवलोकन कर कॉरिडोर में फोटो गैलरी भी देखी। मंदिर प्रशासन ने मंत्री को प्रसाद और अंगवस्त्र भी भेंट किया।
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आये जितिन प्रसाद ने मंगलवार शाम सर्किट हाउस में विभागीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक भी की थी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य के दौरान विभागीय अभियंता और प्रमुख रूप से जेई-एई मौके पर अवश्य मौजूद रहें। सड़कों के निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन हर हालत में सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय अभियंताओं से मंत्री ने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य में मानककेअनुरूप उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं। सड़क निर्माण का जो भी लक्ष्य मिला है, उसे समय से पूरा करें। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
मंत्री जितिन प्रसाद ने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को निर्देश दिया कि प्रत्येक 15 दिन पर वह स्वयं सड़क निर्माण कार्य की निगरानी करें।