Headlines
Loading...
आज घर से निकलने से पहले सावधान! उप मुख्यमंत्री आगमन पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, पढ़ें ये खबर,,,।

आज घर से निकलने से पहले सावधान! उप मुख्यमंत्री आगमन पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, पढ़ें ये खबर,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),। वीवीआईपी दौरे और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के गुरुवार को शहर आगमन पर यातायात डायवर्जन है। 

Published from Blogger Prime Android App

सर्किट हाउस से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के दौरान आगमन और प्रस्थान के समय 15 मिनट पूर्व यातायात डायवर्जन और वाहनों पर रोक होगी।एंबुलेंस व शव वाहन सभी प्रतिबंध से मुक्तहोंगे।

एडीसीपी यातायात डीके पुरी के अनुसार वीआईपी के आगमन व प्रस्थान के समय कोई भी वाहन पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी चौराहा की तरफ नहीं जाएगा। इन वाहनों को पांडेयपुर चौराहे की तरफ मोड़ दिया जाएगा। 

कोई भी वाहनअबेडकर चौराहा से किसी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को जेपी मेहता की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। कोई भी वाहन जेपी मेहता तिराहा से सर्किट हाउस, भोजूबीर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। 

चौकाघाट चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को तेलियाबाग तिराहा के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।इन वाहनों कोअंधरापुल, कैंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।इंग्लिशिया लाइन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

सिगरा साजन तिराहा से किसी भी वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दियाजाएगा। इन वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। सिगरा चौराहा से कोई भी वाहन सिगरा पेट्रोल पंप की तरफ नहींजाएगा।