यूपी न्यूज
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वाराणसी दौरे पर, आम जनता का रूट डायवर्ट, आज व कल इन मार्गों पर,,,।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी। में शनिवार को यूनिवर्सल हेल्थ कांफ्रेस में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन होगा, जबकि रविवार को मुख्यमंत्री आएंगे।

इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है। जो शनिवार और रविवार दोनों दिन दोपहर 12.30 बजे से वीवीआईपी मूवमेंट के समय तक लागू रहेगा। आगमन व प्रस्थान के 30 मिनट पहले यातायात प्रतिबंध लागू होगा।
जिसके तहत पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। आंबेडकर चौराहा से गोलघर, सर्किट हाउस और भोजूबीर की ओर प्रतिबंध रहेगा। हिमांशु मोड़ से पुलिस लाइन चौराहे की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। चौकाघाट चौराहे से तेलियाबाग तिराहा, जगतगंज से तेलियाबाग तिराहा, अंधरापुल चौराहे से मरीमाई तिराहे की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। जयसिंह चौराहे से मलदहिया चौराहा, इंग्लिशिया लाइन से मलदहिया चौराहा, साजन तिराहे से मलदहिया चौराहे की ओर वाहन नहीं जाएंगे।
