Headlines
Loading...
चंदौली में लेखपाल ने जीवित को कर दिया मृत घोषित, पीड़ित ने डीएम से जिंदा करने की लगाई गुहार,,,।

चंदौली में लेखपाल ने जीवित को कर दिया मृत घोषित, पीड़ित ने डीएम से जिंदा करने की लगाई गुहार,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क:एसके,गुप्ता(ब्यूरो),। चंदौली में एक बुजुर्ग ने क्षेत्रीय लेखपाल पर कागज में मृत दिखाकर बुजुर्ग की जमीन किसी और के नाम करने का आरोप लगाया है।

Published from Blogger Prime Android App

बुजुर्ग ने जिलाधिकारी से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.चंदौलीः जिले में सकलडीहा तहसील में एक बुजुर्ग ने क्षेत्रीय लेखपाल पर अवैध तरिके से अपनी जमीन को दूसरे के नाम करने का आरोप लगाया है. बुजुर्ग ने जिलाधिकारी से मिलकर खुद को जिंदा बताते हुए कहा कि लोगों ने कागज में मुझे मृत घोषित कर दिया और मेरी जमीन को अवैध तरीके से किसी और के नाम किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है।

जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सकलडीहा एसडीएम को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया गया है दिया. जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित बुजुर्ग सकलडीहा तहसील के पूरा विजयी का निवासी है।

पीड़ित बुजुर्ग का रामजीत निषाद ने शिकायती प्रार्थना पत्र के जरिए बताया कि वह अत्यंत वृद्ध है. जिसका फायदा उठाकर क्षेत्रीय लेखपाल अम्ब्रीश सिंह ने खसरा संख्या- 495, 596 व 799 को जूड़ा हरधन निवासी सर्वसती, अमरनाथ सिंह व शोभनाथ सिंह को वारिस दर्ज कराते हुए वरासत कर दिया. जिसके चलते रामजीत के किसान सम्मान निधि का पैसा आना बंद हो गया है।

बुजुर्ग रामजीत ने वरासत के पूर्व और बाद की खतौनी के साथ ही अपना आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल आदि दस्तावेज पेश करते हुए अवैध तरीके से किए गए वरासत को निरस्त किए जाने की मांग की है. साथ ही दोषियों व षड्यंत्र में शामिल लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. साथ ही किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाए जाने का आग्रह जिलाधिकारी से किया।