अजब गजब न्यूज
इसे कहते हैं किस्मत::रातों-रात करोड़पति बना ये गांव, हर शख्स के खाते में आए साढ़े सात करोड़ रुपए, जानिए कैसे?

एजेंसी अजब गजब न्यूज : एक गांव में रहने वाले 165 लोगों की किस्मत रातोरात चमक गई।

वे सभी एक साथ करोड़पति बन गए। उन्होंने सामूहिक रूप से लॉटरी में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जीत ली। इस तरह प्रत्येक व्यक्ति के खाते में करीब 7 करोड़ 50 लाख रुपये आए।इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद बेल्जियम के एंटवर्प प्रांत स्थित इस ओलमेन गांव में हर्षोल्लास का माहौल है।
ओलमेन गांव के 165 लोगों ने एक साथ मिलकर यूरोमिलियन लॉटरी का टिकट खरीदा था। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति ने 1,308 रुपये दिए थे।
हाल ही में लकी ड्रॉ घोषित किया गया, जिसमें उनकी लॉटरी का नंबर लग गया। इनाम के तौर पर अब उन्हें 123 मिलियन पाउंड मिलेंगे।
