Headlines
Loading...
इसे कहते हैं किस्मत::रातों-रात करोड़पति बना ये गांव, हर शख्स के खाते में आए साढ़े सात करोड़ रुपए, जानिए कैसे?

इसे कहते हैं किस्मत::रातों-रात करोड़पति बना ये गांव, हर शख्स के खाते में आए साढ़े सात करोड़ रुपए, जानिए कैसे?


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी अजब गजब न्यूज : एक गांव में रहने वाले 165 लोगों की किस्मत रातोरात चमक गई। 

Published from Blogger Prime Android App

वे सभी एक साथ करोड़पति बन गए। उन्होंने सामूहिक रूप से लॉटरी में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जीत ली। इस तरह प्रत्येक व्यक्ति के खाते में करीब 7 करोड़ 50 लाख रुपये आए।इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद बेल्जियम के एंटवर्प प्रांत स्थित इस ओलमेन गांव में हर्षोल्लास का माहौल है।

ओलमेन गांव के 165 लोगों ने एक साथ मिलकर यूरोमिलियन लॉटरी का टिकट खरीदा था। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति ने 1,308 रुपये दिए थे। 

हाल ही में लकी ड्रॉ घोषित किया गया, जिसमें उनकी लॉटरी का नंबर लग गया। इनाम के तौर पर अब उन्हें 123 मिलियन पाउंड मिलेंगे। 

Published from Blogger Prime Android App

भारतीय मुद्रा में ये राशि 1200 करोड़ रुपये से अधिक बैठती है। इस धनराशि को अगर 165 लोगों में बांटे तो प्रत्येक के खाते में लगभग साढ़े सात करोड़ रुपये आएंगे। 

वैसे भी गांव वालों ने लॉटरी खरीदने से पहले ही ये तय कर लिया था कि इनामी राशि सभी में बराबर बांटी जाएगी। कुछ लॉटरी विजेताओं ने इसे 'बेस्ट क्रिसमस गिफ्ट' बताया है। 

समाचार बीबीसी के अनुसार नेशनल लॉटरी के प्रवक्ता जोक वर्मोरे ने कहा कि ग्रुप में इस तरह से इनाम जीतना कोई नई बात नहीं है। हालांकि, 165 लोगों का यह ग्रुप अब तक का सबसे बड़ा लॉटरी विनर है। उन्होंने आगे बताया कि हमें 5 से 6 बार लॉटरी जीतने की बात दोहरानी पड़ी क्योंकि लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि वे इतनी बड़ी रकम जीत गए हैं।