राष्ट्रीय न्यूज़
बड़ी खबर : चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया लेंगे हाई लेवल बैठक,,,।

एजेंसी डेस्क:: (ब्यूरो,नईदिल्ली)। कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर से चीन में अपने पैर फैला रहा है।

चीन में बढ़ते मामलों के कारण दुनिया भर में चिंता फैली हुई है। इसी बीच भारत सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने हाई लेवल बैठक बुलाई है।सरकार चीन के हालातों को देखकर पहले ही सतर्क हो गई है।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया समीक्षा बैठक करेंगे,,,,,,,
माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रमुख स्वास्थ्य संस्थाओं के उच्च पदाधिकारी उपस्थित होंगे। इस बैठक से पहले 20 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश भी जारी कर दिए है। इससे ये पता चल सकेगा कि कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं फैल रहा है। अगर नया वेरिएंट आता है तो जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए उसे ट्रैक किया जा सकता है।
