Headlines
Loading...
करोड़ों की ठगी घोटाला : नाइजीरियनों की 'ऐश्वर्या': अभिनेत्री का फोटो और पासपोर्ट दिखाकर बुनते थे 'हसीन' जाल, एक नजर में होती थी हां,,,।

करोड़ों की ठगी घोटाला : नाइजीरियनों की 'ऐश्वर्या': अभिनेत्री का फोटो और पासपोर्ट दिखाकर बुनते थे 'हसीन' जाल, एक नजर में होती थी हां,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी हेल्थ डेस्क : डेटिंग व मेट्रो मोनियल एप के जरिए 

Published from Blogger Prime Android App

लोगों को फंसाने और नामी विदेशी दवा कंपनी के नाम से जड़ी बूटी का व्यापार कराने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले तीन विदेशी ठगों को साइबर सेल और बीटा-2 कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।

ठगों ने ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक रिटायर्ड कर्नल को ब्रेस्ट कैंसर की दवा में इस्तेमाल होने वाला कोला नट बेचने का झांसा देकर 1.80 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की थी। पुलिस ने इनके पास से कुछ अमेरिकी डॉलर और 11 करोड़ रुपये कीमत के नकली डॉलर और पाउंड बरामद किए हैं। फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का फोटो लगा फर्जी पासपोर्ट समेत अन्य फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

Published from Blogger Prime Android App

आरोपियों ने शहर निवासी रिटायर्ड कर्नल डॉ. वीके गुप्ता को ब्रेस्ट कैंसर की दवा में इस्तेमाल होने वाला कोला नट खरीदकर तीन गुना दाम में बेचने का झांसा देकर शिकार बनाया था। ठगे जाने पर कर्नल ने बीटा-2 कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था। जांच में पुलिस ने आरोपियों का पता लगाकर इस ठगी के मकड़जाल का खुलासा किया है।

Published from Blogger Prime Android App

ठगी करने वाले नाइजीरियाई नागरिक एके उफेरेमकेव्स और ओकोलोई डेमिओं व केन्या के एडविन कॉलिंस के कब्जे से 10.90 करोड़ रुपये कीमत की नकली विदेशी करेंसी बरामद की है। नकली करेंसी में अमेरिकी डॉलर और ब्रिटिश पाउंड हैं।

Published from Blogger Prime Android App

आरोपियों के पास से तीन हजार अमेरिकी डॉलर (2.5 लाख रुपये) भी बरामद हुए हैं। इनके पास से फर्जी पासपोर्ट, कलर प्रिंटर, लैपटॉप, पेनड्राइव, एक सेफ व एक कंपनी के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन उपकरणों के माध्यम से आरोपी नकली विदेशी करेंसी भी बनाते थे।

Published from Blogger Prime Android App

आरोपी कस्टम अफसर बनकर विदेश से पार्सल भेजने के नाम पर भी ठगी करते थे। कई बार महिला बनकर लोगों को फंसाते थे। इसके अलावा लॉटरी का झांस देकर भी ठगी करते थे।