यूपी न्यूज
करोड़ों की ठगी घोटाला : नाइजीरियनों की 'ऐश्वर्या': अभिनेत्री का फोटो और पासपोर्ट दिखाकर बुनते थे 'हसीन' जाल, एक नजर में होती थी हां,,,।

एजेंसी हेल्थ डेस्क : डेटिंग व मेट्रो मोनियल एप के जरिए

लोगों को फंसाने और नामी विदेशी दवा कंपनी के नाम से जड़ी बूटी का व्यापार कराने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले तीन विदेशी ठगों को साइबर सेल और बीटा-2 कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।
ठगों ने ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक रिटायर्ड कर्नल को ब्रेस्ट कैंसर की दवा में इस्तेमाल होने वाला कोला नट बेचने का झांसा देकर 1.80 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की थी। पुलिस ने इनके पास से कुछ अमेरिकी डॉलर और 11 करोड़ रुपये कीमत के नकली डॉलर और पाउंड बरामद किए हैं। फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का फोटो लगा फर्जी पासपोर्ट समेत अन्य फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

आरोपियों ने शहर निवासी रिटायर्ड कर्नल डॉ. वीके गुप्ता को ब्रेस्ट कैंसर की दवा में इस्तेमाल होने वाला कोला नट खरीदकर तीन गुना दाम में बेचने का झांसा देकर शिकार बनाया था। ठगे जाने पर कर्नल ने बीटा-2 कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था। जांच में पुलिस ने आरोपियों का पता लगाकर इस ठगी के मकड़जाल का खुलासा किया है।

ठगी करने वाले नाइजीरियाई नागरिक एके उफेरेमकेव्स और ओकोलोई डेमिओं व केन्या के एडविन कॉलिंस के कब्जे से 10.90 करोड़ रुपये कीमत की नकली विदेशी करेंसी बरामद की है। नकली करेंसी में अमेरिकी डॉलर और ब्रिटिश पाउंड हैं।

आरोपियों के पास से तीन हजार अमेरिकी डॉलर (2.5 लाख रुपये) भी बरामद हुए हैं। इनके पास से फर्जी पासपोर्ट, कलर प्रिंटर, लैपटॉप, पेनड्राइव, एक सेफ व एक कंपनी के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन उपकरणों के माध्यम से आरोपी नकली विदेशी करेंसी भी बनाते थे।
